BIHAR BOARD CLASS 10 SOCIAL SCIENCE PREVIOUS YEAR QUESTIONS // SAMAJIK VIGYAAN QUESTIONS CLASS 10 // VVI QUESTIONS FOR BIHAR BOARD EXAM 2022 CLASS 10 // THE FUNDAMENTAL COACHING CENTRE // TFC CENTRE // A ONE COACHING CENTRE MOTIHARI
PRACTICE SET- 4
1. भारत में अत्यन्त विनाशकारी भूकम्प आया था
(A) 1934 में
(B) 1948 में
(C) 1967 में
(D) 1990में
उत्तर:- A2. 1977 की लोकसभा के चुनाव में किस दल को स्पष्ट बहुमत मिला?
(A) भारतीय जनता पार्टी
(B) जनता पार्टी
(C) भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस
(D) भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी
उत्तर:- B3. कार्ल मार्क्स का जन्म कहाँ हुआ था?
(A) जर्मनी
(B) इंग्लैंड
(C) फ्रांस
(D) पोलैंड
उत्तर:- A4. ग्राम कचहरी का प्रधान कौन होता है?
(A) पंच
(B) सरपंच
(C) प्रमुख
(D) न्यायमित्र
उत्तर:- B5. जवाहर रोजगार योजना लागू हुई
(A) 1988
(B) 1989
(C) 1990
(D) 1991
उत्तर:- B6. नरेगा के अंतर्गत ग्रामीण मजदूरों को साल में कम-से-कम कितने दिनों के लिए रोजगार देने की व्यवस्था है?
(A) 100 दिनों के लिए
(B) 125 दिनों के लिए
(C) 150 दिनों के लिए
(D) 200 दिनों के लिए
उत्तर:- A7. 16वीं लोकसभा में महिला सदस्यों की संख्या कितनी है?
(A) 61
(B) 63
(C) 65
(D) 67
उत्तर:- A
8. इनमें से कौन-सा सबसे लम्बा राष्ट्रीय राजमार्ग है?
(A) राजमार्ग संख्या-2
(B) राजमार्ग संख्या-3
(C) राजमार्ग संख्या-5
(D) राजमार्ग संख्या-7
उत्तर:- D9. मानव पूँजी के प्रमुख घटक है -
(A) ज्ञान
(B) कौशल
(C) अनुभव
(D) इनमें से सभी
उत्तर:- D
10. सर्वाधिक वर्षा होती है
(A) पूर्णिया में
(B) चेरापूंजी में
(C) कोच्चि में
(D) मानसिनराम में
उत्तर:- D11. नोबेल पुरस्कार से सम्मानित बांग्लादेशी अर्थशास्त्री है?
(A) प्रो. इकबाल युनुस
(B) मो. इकबाल युनुस
(C) प्रो. मो. युनुस
(D) मो. शफीक युनुस
उत्तर:- C12. निम्न में से कौन विदेशी ब्रांड नहीं है?
(A) हुंडई
(B) टोयोटा
(C) फोर्ड
(D) टाटा
उत्तर:- D13. झारखंड राज्य का गठन कब हुआ था?
(A) 1 नवम्बर, 2000
(B) 9 नवम्बर, 2000
(C) 15 नवम्बर, 2000
(D) 15 नवम्बर, 2001
उत्तर:- C14. इनमें से कौन-सी प्राथमिक ऊर्जा नहीं है?
(A) प्राकृतिक गैस
(B) पेट्रोलियम
(C) विद्युत
(D) कोयला
उत्तर:- C15. दाल किस पौष्टिक अंश का स्रोत है?
(A) कार्बोहाइड्रेट
(B) प्रोटीन
(C) विटामिन D
(D) वसा
उत्तर:- B
16. भारत में कितने राष्ट्रीयकृत बैंक हैं?
(A) 14
(B) 19
(C) 20
(D) 27
उत्तर:- B17. नेपानगर प्रसिद्ध है
(A) चीनी के लिए
(B) सीमेंट के लिए
(C) अखबारी कागज के लिए
(D) सूती कपड़ों के लिए
उत्तर:- C
18. 'हिन्दुस्तान रिव्यू' का प्रकाशन किसने आरंभ किया?
(A) रामकृष्ण वर्मा
(B) श्री कृष्ण सिंह
(C) मजहरुल हक
(D) सच्चिदानंद सिन्हा
उत्तर:- D
19. सेफ्टी लैम्प का आविष्कार किसने किया था?
(A) क्रॉम्पटन
(B) जेम्स हारग्रीव्स
(C) हफ्री डेवी
(D) जॉन के
उत्तर:- C
20. अंतर्राष्ट्रीय श्रमिक संगठन की स्थापना किस वर्ष हुई?
(A) 1917
(B) 1919
(C) 1921
(D) 1923
उत्तर:- B
21. मन्दार हिल किस जिले में स्थित है?
(A) मुंगेर
(B) भागलपुर
(C) बांका
(D) बक्सर
उत्तर:- C
22. भारतीय जनता पार्टी का चुनाव चिह्न क्या है?
(A) हाथ का पंजा
(B) कमल का फूल
(C) गेंदा का फूल
(D) चक्र
उत्तर:- B
23. सोलहवीं लोकसभा का चुनाव किस वर्ष हुआ?
(A) 2012
(B) 2013
(C) 2014
(D) 2015
उत्तर:- C
24. पटना में गोलघर किस उद्देश्य से बनाया गया था?
(A) सैनिक रखने के लिए
(B) अस्त्र-शस्त्र रखने के लिए
(C) अनाज रखने के लिए
(D) पूजा करने के लिए
उत्तर:- C
25. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की स्थापना कब हुई?
(A) 1885
(B) 1890
(C) 1895
(D) 1900
उत्तर:- A
26. इनमें से कौन-सी प्राकृतिक आपदा नहीं है?
(A) आतंकवाद
(B) सुनामी
(C) बाढ़
(D) भूकम्प
उत्तर:- A
27. 'यंग यरोप' का संस्थापक कौन था?
(A) मेजिनी
(B) गैरीबाल्डी
(C) विक्टर इमानुएल
(D) मुसोलिनी
उत्तर:- A
28. भारत में योजना आयोग का गठन कब किया गया था?
(A) 15 मार्च, 1950
(B) 15 सितम्बर,1950
(C) 15 अक्टूबर, 1951
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर:- A
29. गाँधीजी ने साबरमती आश्रम की स्थापना किस वर्ष की?
(A) 1895
(B) 1900
(C) 1915
(D) 1916
उत्तर:- C
30. ब्रह्म समाज की स्थापना किसने की?
(A) राजा राममोहन राय
(B) दयानंद सरस्वती
(C) विवेकानंद
(D) रामकृष्ण परमहंस
उत्तर:- A
31. "लोकतंत्र जनता का, जनता के द्वारा और जनता के लिए शासन है।' यह कथन किसका है?
(A) अरस्तु
(B) जार्ज वॉशिंगटन
(C) अब्राहम लिंकन
(D) लार्ड ब्राइस
उत्तर:- C
32. भारत का सबसे बड़ा बन्दरगाह है
(A) मुंबई
(B) चेन्नई
(C) कोलकाता
(D) कांडला
उत्तर:- A
33. 'यूरोप का मरीज' किसे कहा जाता था?
(A) तुर्की
(B) इटली
(C) इंग्लैंड
(D) फ्रांस
उत्तर:- A
34. भारत सरकार ने 'सूचना का अधिकार अधिनियम' कब पारित किया?
(A) 2004
(B) 2005
(C) 2006
(D) 2007
उत्तर:- B
35. कागज का अविष्कार किस देश में हुआ?
(A) चीन
(B) जर्मनी
(C) जापान
(D) रोम
उत्तर:- A
36. काली मिट्टी उपयुक्त है ?
(A) कपास के लिए
(B) लीची के लिए
(C) गेहूँ के लिए
(D) बाजरा के लिए
उत्तर:- A
37. निम्नलिखित में से कौन-सी प्राकृतिक आपदा नहीं है?
(A) सुनामी
(B) बाढ़
(C) हिमस्खलन
(D) आतंकवाद
उत्तर:- D
38. सबसे उत्तम किस्म का कायेला होता है
(A) पीट
(B) लिग्नाइट
(C) एन्थेसाइट
(D) बिटुमिनस
उत्तर:- C
39. निम्न में से कौन-सी स्थिति लोकतंत्र की सफलता के लिए सबसे आवश्यक है?
(A) मजबूत जनमत
(B) निरक्षर नागरिक
(C) मजबूत सेंसर बोर्ड
(D) नियंत्रित मीडिया और प्रेस
उत्तर:- A
40. सुनामी किस स्थान पर आती है?
(A) तटीय क्षेत्र
(B) आसमान
(C) समुद्र
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर:- C
41. निम्न में से कौन-सा पंचायती राज व्यवस्था का दूसरा स्तर है?
(A) ग्राम पंचायत
(B) जिला पंचायत
(C) पंचायत समिति
(D) नगर पालिका
उत्तर:- C
42. चावल किस प्रकार की जलवायु का पौधा है.?
(A) उष्ण
(B) शीतोष्ण
(C) उष्ण-आर्द्र
(D) उष्ण-शुष्क
उत्तर:- C
43. मुद्रण सबसे पहले किस देश में आरंभ हुआ?
(A) चीन
(B) जापान
(C) इटली
(D) भारत
उत्तर:- A
44. भारत में वित्तीय वर्ष होता है
(A) 1 जनवरी से 31 दिसम्बर तक
(B) 1 जुलाई से 30 जून तक
(C) 1 अप्रैल से 31 मार्च तक
(D) 1 सितम्बर से 31 अगस्त तक
उत्तर:- C
45. किस वर्ष साइमन कमीशन भारत आया?
(A) 1922
(B) 1924
(C) 1927
(D) 1928
उत्तर:- C
46. निम्न में से कौन-सा आधुनिक मुद्धा का एक रूप है?
(A) सोने के सिक्के
(B) कागज के नोट
(C) चाँदी के सिक्के
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर:- B
47. इनमें से कौन-सी राज्य की विशेषता नहीं है?
(A) जनसंख्या
(B) सरकार
(C) संप्रभुता
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर:- B
48. जिस देश की राष्ट्रीय आय अधिक होती है वह देश कहलाता है
(A) अविकसित
(B) विकसित
(C) अर्ध-विकसित
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर:- B
49. निम्न में से कौन-सा मुद्रा का एक आधुनिक रूप नहीं है?
(A) मुद्रा
(B) जमा
(C) ड्राफ्ट
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर:- D
50. 'पंचानवे स्थापनाएँ' किसकी रचना है?
(A) मार्टिन लूथर
(B) कार्ल मार्क्स
(C) मार्टिन लूथर किंग
(D) द्वारका नाथ टैगोर
उत्तर:- A
51. गुटेनबर्ग ने सर्वप्रथम किस पुस्तक की छपाई की?
(A) कुरान
(B) हदीस
(C) बाइबल
(D) गीता
उत्तर:- C
52. 'अखिल भारतीय किसान सभा' का गठन किस वर्ष हुआ था?
(A) 1921
(B) 1928
(C) 1929
(D) 1936
उत्तर:- D
53. परिवहन के साधनों में सबसे सस्ता परिवहन का साधन है
(A) सड़क
(B) जल
(c) रेल
(D) वायु
उत्तर:- B
54. भारत में किस राज्य की प्रतिव्यक्ति आय सबसे कम है?
(A) बिहार
(B) पंजाब
(C) हरियाणा
(D) गोआ
उत्तर:- A
55. 'हॉलमार्क' को किस वस्तु के लोगों के रूप में उपयोग किया जाता है?
(A) कृषि उत्पाद
(B) सोने का आभूषण
(C) इलेक्ट्रिकल सामान
(D) इलेक्ट्रॉनिक सामान
उत्तर:- B
56. 'विश्व पर्यावरण दिवस' कब मनाया जाता है?
(A) 5 अप्रैल को
(B) 5 जून को
(C) 5 अगस्त
(D) 5 अक्टूबर को
उत्तर:- B
57. कानवार/कावँर झील किस जिले में स्थित है?
(A) दरभंगा
(B) नालन्दा
(C) भागलपुर
(D) बेगूसराय
उत्तर:- D
58. भारत में टाटा हाइड्रो-इलेक्ट्रिक पावर स्टेशन की स्थापना कब हुई?
(A) 1910
(B) 1907
(C) 1951
(D) 1962
उत्तर:- B
59. डॉ. मेधा पाटेकर घनिश्ट रूप से जुड़ी है
(A) गंगा बचाओ आन्दोलन से
(B) दून घाटी आंदोलन से
(C) नर्मदा बचाओ आंदोलन से
(D) साइलेन्ट घाटी आदोलन से
उत्तर:- C
60. सर्वप्रथम व्यावसायिक बैंकों का राष्ट्रीयकरण कब किया गया?
(A) 1966
(B) 1980
(C) 1969
(D) 1975
उत्तर:- C
61. भारत में सबसे पुराना तेल का भण्डार कहाँ है?
(A) बॉम्बे हाई
(B) अंकलेश्वर
(C) नवगाँव
(D) डिगबोई
उत्तर:- D
62. भारत में किस खनिज का अभाव है?
(A) अभ्रक
(B) बॉक्साइट
(C) लोहा
(D) लैड
उत्तर:- D
63. भारत में किस तरह के लोकतंत्र की व्यवस्था की गई है?
(A) प्रत्यक्ष
(B) अप्रत्यक्ष
(C) प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर:- B
64. भारत का कान्हा राष्ट्रीय पार्क प्रसिद्ध है
(A) शेर के लिए
(B) बाघ के लिए
(C) हिरण के लिए
(D) हाथी के लिए
उत्तर:- B
65. औद्योगिक क्रांति योजना के तहत पहले या शुरू में कौन-से उद्योग शामिल थे?
(A) कोयला, कपास और लौह
(B) ताँबा, मशीनें और ऊनी वस्त्र
(C) प्लास्टिक, लौह और मोटर वाहन
(D) कोयला, मैंगनीज और विमानन
उत्तर:- A
66. किस युद्ध के बाद जर्मनी का एकीकरण पूरा हुआ?
(A) क्रीमिया का युद्ध
(B) सेडोवा का युद्ध
(C) प्रशा-डेनमार्क युद्ध
(D) सेडान का युद्ध
उत्तर:- B
67. निम्नलिखित में से किसे साम्यवाद के संस्थापक के रूप में माना जाता है?
(A) लेनिन
(B) स्टालिन
(C) जेडॉन्ग
(D) कार्ल मार्क्स
उत्तर:- D
68. झारखण्ड के झरिया क्षेत्र में मुख्यत: क्या पाया जाता है?
(A) थोरियम
(B) रेशम
(C) सोना
(D) कोयला
उत्तर:- D
69. राजनीतिक दलों की नींव सर्वप्रथम किस देश में पडी?
(A) ब्रिटेन
(B) भारत
(C) फ्रांस
(D) संयुक्त राज्य अमेरिका
उत्तर:- A
70. भारत में नीति आयोग की स्थापना हुई
(A) 1950
(B) 1951
(C) 2015
(D) 2016
उत्तर:- C
71. साम्यवादी घोषणा पत्र के लेखक थे-
(A) लियो टॉल्सटॉय
(B) ट्रॉट्स्की
(C) लेनिन
(D) कार्ल मार्क्स और एंगल्स
उत्तर:- D
72. निम्नलिखित व्यक्तियों में कौन लोकतंत्र में रंगभेद के विरोधी नहीं थे?
(A) मार्टिन लूथर किंग
(B) महात्मा गाँधी
(C) ओलंपिक धावक टॉमी स्मिथ एवं जॉन कार्लोस
(D) जेड गुड़ी
उत्तर:- D
73. 'हिन्द स्वराज' पुस्तक के लेखक कौन थे?
(A) महात्मा गाँधी
(B) जवाहर लाल नेहरू
(C) सुभाष चन्द्र बोस
(D) रविन्द्रनाथ टैगोर
उत्तर:- A
74. निम्नलिखित में से कौन-सा संस्थान भारत में मुद्रा जारी करने के लिए अधिकृत है?
(A) रिजर्व बैंक ऑफ इण्डिया
(B) स्टेट बैंक ऑफ इण्डिया
(C) राष्ट्रपति
(D) संसद
उत्तर:- A
75. राजनीतिक दलों की मान्यता और उसका चिह्न किसके द्वारा प्रदान किया जाता है?
(A) राष्ट्रपति सचिवालय द्वारा
(B) प्रधानमंत्री सचिवालय द्वारा
(C) निर्वाचन आयोग द्वारा
(D) संसद द्वारा
उत्तर:- C
76. कौन-से संशोधन अधिनियम द्वारा सरकार का तीसरा स्तर बनाया गया था?
(A) 71वाँ संशोधन
(B) 73वाँ संशोधन
(C) 59वाँ संशोधन
(D) 64वाँ संशोधन
उत्तर:- B
77. बोल्शेविक क्रांति कब हुई ?
(A) फरवरी 1917
(B) नवम्बर 1917
(C) अप्रैल 1917
(D) जुलाई 1905
उत्तर:- B
78. हिन्द-चीन पहुँचने वाले प्रथम व्यापारी कौन थे?
(A) अंग्रेज
(B) फ्रांसीसी
(C) पुर्तगाली
(D) डच
उत्तर:- C
79. असहयोग आन्दोलन का प्रस्ताव काँग्रेस के किस अधिवेशन में पारित हुआ?
(A) सितम्बर 1920, कलकत्ता
(B) अक्टूबर 1920, अहमदाबाद
(C) नवम्बर 1920, फैजपुर
(D) दिसम्बर 1920, नागपुर
उत्तर:- D
80. राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ की स्थापना कब और किसने की?
(A) 1923, गुरु गोलवलकर
(B) 1925, के. बी. हेडगेवार
(C) 1926, चितरंजन दास
(D) 1928, लालचंद
उत्तर:- B
81. इंग्लैंड में सभी स्त्री एवं पुरुषों को वयस्क मताधिकार कब प्राप्त हुआ?
(A) 1838
(B) 1881
(C) 1928
(D) 1932
उत्तर:- C
82. कौन-सा सामाजिक वर्ग बुद्धिजीवी वर्ग के रूप में उभर कर आया ?
(A) उद्योगपति वर्ग
(B) पूँजीपति वर्ग
(C) श्रमिक वर्ग
(D) मध्यम वर्ग
उत्तर:- D
83. प्राचीनकाल में किस स्थल मार्ग से एशिया और यूरोप का व्यापार होता था?
(A) सूती मार्ग
(B) रेशम मार्ग
(C) उत्तरा पथ
(D) दक्षिण पथ
उत्तर:- B
84. आर्थिक संकट के कारण यूरोप में कौन-सी नई शासन प्रणाली का उदय हुआ?
(A) साम्यवादी शासन प्रणाली
(B) लोकतांत्रिक शासन प्रणाली
(C) फासीवादी नाजीवाद शासन
(D) पूँजीवादी शासन प्रणाली
उत्तर:- C
85. किस पत्र ने रातों-रात वर्नाक्युलर प्रेस एक्ट से बचने के लिए अपनी भाषा बदल दी?
(A) हरिजन
(B) भारत मित्र
(C) अमृत बाजार पत्रिका
(D) हिन्दुस्तान रिव्यू
उत्तर:- C
86. किसने कहा, "मुद्रण ईश्वर की दी गई महानतम् देन है, सबसे खड़ा तोहफा'?
(A) महात्मा गाँधी
(B) मार्टिन लूथर
(C) पैगंबर मुहम्मद
(D) ईसा मसीह
उत्तर:- B
87. सोपानी कृषि किस राज्य में प्रचलित है?
(A) हरियाणा
(B) पंजाब
(C) बिहार
(D) उत्तराखंड
उत्तर:- D
88. प्राणियों के शरीर में कितना प्रतिशत जल की मात्रा निहित होती है?
(A) 55%
(B) 60%
(C) 65%
(D) 70%
उत्तर:- C
89. वन संरक्षण एवं प्रबंधन की दृष्टि से वनों को कितने वर्गों में वर्गीकृत किया गया है?
(A) 4 वर्गों में
(B) 3 वर्गों में
(C) 5 वर्गों में
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर:- B
90. एक एन. जी. ओ. की वानिकी रिपोर्ट के अनुसार 1948 में विश्व में कितने हेक्टेयर भूमि पर वन का विस्तार था?
(A) 600 करोड़ हेक्टेयर में
(B) 400 करोड़ हेक्टेयर में
(C) 800 करोड़ हेक्येयर में
(D) 500 करोड़ हेक्टेयर में
उत्तर:- B91. एक टन इस्पात बनाने में कितने मैंगनीज का उपयोग होता है?
(A) 5 किग्रा
(B) 10 किग्रा
(C) 15 किग्रा
(D) 20 किग्रा
उत्तर:- B
92. कोयले का सर्वोत्तम प्रकार कौन है ?
(A) एन्थ्रेसाइट
(B) पीट
(C) लिग्नाइट
(D) बिटुमिनस
उत्तर:- A93. इनमें से कौन-सा उपभोक्ता उद्योग है?
(A) पेट्रो रसायन
(B) लौह-इस्पात
(C) चीनी उद्योग
(D) चितरंजन लोकोमोटिव
उत्तर:- C
94. भारतीय अन्तर्देशीय जलमार्ग प्राधिकरण का गठन किस वर्ष किया गया था
(A) 1986
(B) 1988
(C) 1989
(D) 1985
उत्तर:- A
95. पाइराइट किस प्रकार का खनिज है?
(A) धात्विक
(B) अधात्विक
(C) परमाणु
(D) ईधन
उत्तर:- A
96. 2001 की जनगणना के अनुसार बिहार की नगरीय आबादी है
(A) 20.5 प्रतिशत
(B) 15.5 प्रतिशत
(C) 10.5 प्रतिशत
(D) 25.5 प्रतिशत
उत्तर:- C
97. निम्नलिखित व्यक्तियों में से कौन लोकतंत्र में रंगभेद के विरोधी नहीं थे
(A) किंग मार्टिन लूथर
(B) महात्मा गाँधी
(C) ओलंपिक धावक टोमी स्मिथ एवं जॉन कार्लोस
(D) जेड गुडी
उत्तर:- C
98. सांप्रदाधिक राजनीति किस धारणा पर आधारित है?
(A) एक धर्म दूसरे धर्म से श्रेष्ठ है।
(B) विभिन्न धर्मों के लोग समान नागरिक के रूप में खुशी-खुशी साथ रहते हैं।
(C) एक धर्म के अनुयायी एक समुदाय बनाते हैं।
(D) एक धार्मिक समूह का प्रभुत्व अन्य सभी धर्मों पर कायम रखने में शासन की शक्ति का प्रयोग नहीं किया जा सकता है।
उत्तर:- A
99. संघ सरकार का उदाहरण है
(A) अमेरिका
(B) चीन
(c) ग्रेट ब्रिटेन
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर:- A
100. भारतीय लोकतंत्र में सत्ता के विरुद्ध जन आक्रोश किस दशक से प्रारंभ हुआ?
(A) 1960 के दशक से
(B) 1970 के दशक से
(C) 1980 के दशक से
(D) 1990 के दशक से
उत्तर:- B