Bihar board class 10 previous year questions paper
Set-3
1. हिन्द-चीन पहुँचने वाले प्रथम व्यापारी कौन थे?
(A) इंग्लैण्ड
(B) फ्रांसीसी
(C) पुर्तगाली
(D) डच
2. सविनय अवज्ञा आंदोलन कब शुरू हुआ?
(A) 1920
(B) 1930
(C) 1935
(D) 1942
3. राउरकेला लोहा-इस्पात उद्योग है
(A) ओडिशा में
(B) झारखण्ड में
(C) मध्य प्रदेश में
(D) पश्चिम बंगाल में
4. सामंती व्यवस्था से हटकर किस प्रकार की शहरी व्यवस्था की प्रवृत्ति बढ़ी?
(A) प्रगतिशील प्रवृत्ति
(B) आक्रामक प्रवृत्ति
(C) रूढ़िवादी प्रवृत्ति
(D) शोषणकारी प्रवृत्ति
5. दीर्घकालीन ऋण प्रदान करने वालो संस्था कौन सी है ?
(A) कृषक महाजन
(B) भूमि विकास बैंक
(C) प्राथमिक कृषि साख समिति
(D) इनमें से कोई नहीं
6. आर्थिक विकास का तीसरा क्षेत्र गया है?
(A) कृषि क्षेत्र
(B) विज्ञान क्षेत्र
(C) शिक्षा क्षेत्र
(D) सेवा क्षेत्र
7. नई आर्थिक नीति में किसे सम्मिलित किया गया?
(A) उदारीकरण
(B) निजीकरण
(C) वैश्वीकरण
(D) इनमें से सभी
8. उपभोक्ता द्वारा शिकायत करने के लिए आवेदन शुल्क कितना लगता है?
(A) 50 रु.
(B) 70 रु.
(C) 10 रु.
(D) इनमें से कोई नहीं
9. वियना काँग्रेस कब हुआ था?
(A) 1815 ई.
(B) 1818 ई.
(C) 1820 ई.
(D) 1848 ई.
10. फ्रैंकफर्ट की संधि पर हस्ताक्षर कब हुई थी?
(A) 1863 में
(B) 1864 में
(C) 1871 में
(D) 1872 में
11. कार्ल मावर्स का जन्म कहाँ हुआ था?
(A) जर्मनी
(B) इंग्लैंड
(C) फ्रांस
(D) पोलैंड
12. "दास कैपिटल'' का प्रकाशन किस वर्ष हुआ था?
(A) 1848 में
(B) 1864 में
(C) 1867 में
(D) 1883 में
13. विश्वव्यापी आर्थिक संकट किस वर्ष आरंभ हुआ था?
(A) 1914
(B) 1922
(C) 1929
(D) 1927
14. राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ की स्थापना कब हुई?
(A) 1923 ई.
(B) 1925 ई.
(C) 1934 ई.
(D) 1939 ई.
15. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के पहले अध्यक्ष कौन थे?
(A) बाल गंगाधर तिलक
(B) व्योमेश चन्द्र बनर्जी
(C) लाला लाजपत राय
(D) लाला हरदयाल
16. सिपाही विद्रोह कब हुआ था?
(A) 1855 ई.
(B) 1857 ई.
(C) 1885 ई.
(D) 1887 ई.
17. वाष्पचालित रेल इंजन का आविष्कार किया था
(A) अब्राहम डर्बी ने
(B) जेम्स वाट ने
(C) जार्ज स्टीफेंसन ने
(D) राबर्ट फुल्टन
18. मुम्बई में प्रथम सूती कब कपड़ा मिल किस वर्ष स्थापित की गई?
(A) 1850 ई.
(B) 1852 ई.
(C) 1854 ई.
(D) 1858 ई.
19. बोल्शेविक क्रांति हुई?
(A) फरवरी, 1917
(B) नवम्बर, 1917
(C) अप्रैल, 1918
(D) दिसम्बर, 1918
20. मार्टिन लूथर कौन थे ?
(A) दार्शनिक
(B) राजनीतिज्ञ
(C) धर्म सुधारक
(D) समाज सुधारक
21. हीराकुंड बांध है
(A) कर्नाटक में
(B) तमिलनाडु में
(C) बिहार में
(D) ओडिशा में
22. सुंदरवन है
(A) कर्नाटक में
(B) पश्चिम बंगाल में
(C) केरल में
(D) महाराष्ट्र में
23. अल्युमिनियम बनाने में किस खनिज का उपयोग होता है?
(A) टिन
(B) बॉक्साइट
(C) मैंगनीज
(D) लौह अयस्क
24. द्वितीय पृथ्वी सम्मेलन कहाँ हुआ था?
(A) न्यूयार्क
(B) पेरिस
(C) मास्को
(D) इनमें से कोई नहीं
25. तारापुर परमाणु ऊर्जा केन्द्र है
(A) गुजरात में
(B) मध्य प्रदेश में
(C) छत्तीसगढ़ में
(D) महाराष्ट्र में
26. किस राज्य में वनों का सबसे अधिक विस्तार है?
(A) मध्य प्रदेश में
(B) उत्तर प्रदेश में
(C) कर्नाटक में
(D) केरल में
27. रेल वर्कशॉप स्थित है
(A) जमालपुर में
(B) मुंगेर में
(C) भगवानपुर में
(D) दरभंगा में
28. मेट्रो रेल सेवा उपलब्ध है
(A) धनबाद में (B) दिल्ली में
(C) रायपुर में (D) गुवाहाटी में
29. निम्नलिखित में से कौन रबी फसल है?
(A) ज्वार
(B) धान
(C) गेहूँ
(D) जूट
30. टाटा आयरन एण्ड स्टील कम्पनी की स्थापना हुई थी
(A) 1905 ई. में (B) 1906 ई. में
(C) 1907 ई (D) 1908 ई. में
31. बिहार का सबसे बड़ा नगर कौन है ?
(A) पटना
(B) भागलपुर
(C) हाजीपुर
(D) दरभंगा
32. कुश्वेश्वरस्थान किस जिला में स्थित है?
(A) वैशाली (B) बेगूसराय
(C) भागलपुर (D) दरभंगा
33. 15 वीं लोकसभा में महिलाओं की कितनी भागीदारी थी?
(A) 10.86 प्रतिशत
(B) 12.20 प्रतिशत
(C) 13 प्रतिशत
(D) 24 प्रतिशत
34. निम्नलिखित में कौन केन्द्र शासित प्रदेश है?
(A) उत्तराखण्ड
(B) छत्तीसगढ़
(C) चण्डीगढ़
(D) केरल
35. बांग्लादेश कब स्वतंत्र हुआ?
(A) 1969 ई.
(B) 1970 ई.
(C) 1971 ई.
(D) 1972 ई.
36. पटना नगर निगम के प्रधान को क्या कहा जाता है?
(A) महापौर
(B) नगर प्रधान
(C) नगर सचिव है
(D) इनमें से कोई नहीं
37. बिहार में पंचायती राज व्यवस्था का कार्यकाल है
(A) 4 वर्ष
(B) 5 वर्ष
(C) 6 वर्ष
(D) 7 वर्ष
38. जनता दल युनाइटेड पार्टी का गठन कब हुआ था ?
(A) 1992 ई.
(B) 1995 ई.
(C) 1999 ई.
(D) 2003 ई.
39. किसके नेतृत्व में 1977 में जनता पार्टी की सरकार का गठन हुआ?
(A) मोरारजी देसाई
(B) कर्पूरी ठाकुर
(C) जगजीवन राम
(D) चंद्रशेखर
40. सत्रहवीं लोकसभा का चुनाव किस वर्ष हुआ?
(A) 2010 ई. (B) 2014 ई.
(C) 2015 ई. (D) 2019 ई.
41. बहुजन समाज पार्टी के संस्थापक कौन है ?
(A) अम्बेडकर
(B) कांशीराम
(C) मायावती
(D) रामविलास पासवान
42. लोकतंत्र की उपलब्धियों में सबसे अधिक सहायक क्या है?
(A) निर्धनता (B) अशिक्षा
(C) विषमता (D) विकास
43. दल-बदल कानून लागू होता है
(A) सांसदों एवं विधायकों पर
(B) उपराष्ट्रपति पर सभी
(C) राष्ट्रपति पर
(D) इनमें से सभी
44. निम्नांकित में कौन बीमारू (BIMARU) राज्य है?
(A) कर्नाटक
(B) छत्तीसगढ़
(C) आंध्र प्रदेश
(D) बिहार
45. विश्व व्यापार संगठन मुख्यालय कहाँ है?
(A) जेनेवा (B) पेरिस
(C) न्यूयार्क (D) वाशिंगटन
46. विश्व व्यापार संगठन (WTO) की स्थापना कब हुई?
(A) 1991 ई. (B) 1993 ई.
(C) 1995 ई. (D) 1997 ई.
47.भारत में मानव अधिकार सुरक्षा अधिनियम कब पारित हुआ?
(A) 1991 ई. (B) 1993 ई.
(C) 1995 ई. (D) 1997 ई.
48. बिहार सम्पन्न है
(A) खनिजों में (B) उद्योग में
(C) कृषि में (D) पशुपालन में
49. 'फूट डालो और राज करो' की नीति किसने अपनायी?
(A) अंग्रेजों ने
(B) पारसियों ने
(C) मुसलमानों ने
(D) पंजाबियों ने
50. मनुष्य के आर्थिक जीवन में सबसे महत्त्वपूर्ण क्या है?
(A) जमीन
(B) मुद्रा
(C) खेतों के कागजात
(D) मालगुजारी के रसीद
51. भारत का केन्द्रीय बैंक कौन है?
(A) पंजाब नेशनल बैंक
(B) क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक
(C) स्टेट बैंक ऑफ इण्डिया
(D) रिजर्व बैंक ऑफ इण्डिया
52. व्यावसायिक बैंकों का राष्ट्रीयकरण कब किया गया?
(A) 1965 में (B) 1969 में
(C) 1975 में (D) 1980 में
53. निम्नलिखित में से कौन-सा संस्थान भारत में मुद्रा जारी करने के लिए अधिकृत है ?
(A) रिजर्व बैंक ऑफ इण्डिया
(B) स्टेट बैंक ऑफ इण्डिया
(C) संसद
(D) राष्ट्रपति
54. निम्नलिखित में कौन मानव-जनित आपदा नहीं है?
(A) आतंकवाद
(B) रेल दुर्घटना
(C) सुनामी
(D) सांप्रदायिक दंगा
55. बाढ़ के समय लोगों को जाना चाहिए
(A) गाँव के बाहर (B) खेतों में
(C) उच्च भूमि पर (D) कहीं नहीं
56. निम्नलिखित नदियों में किसे 'बिहार का शोक' कहते हैं?
(A) कोसी
(B) गंगा
(C) गंडक
(D) पुनपुन
57. सविनय अवज्ञा आंदोलन किस यात्रा से शुरू हुआ?
(A) 1920, भुज
(B) 1930, अहमदाबाद
(C) 1930, दांडी
(D) इनमें से कोई नहीं
58. जलियाँवाला बाग हत्याकांड, कब हुआ?
(A) 13 अप्रैल, 1919
(B) 14 अप्रैल, 1919
(C) 15 अप्रैल, 1919
(D) 16 अप्रैल, 1919
59. 'वेदों की ओर लौटो' नारा किसने दिया था?
(A) राम कृष्ण परमहंस
(B) स्वामी विवेकानन्द
(C) स्वामी दयानन्द सरस्वती
(D) इनमें से कोई नहीं
60. किसने कहा, "बिहार के विकास के बिना भारत का विकास संभव नहीं है।'' ?
(A) डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम
(B) नरेन्द्र मोदी
(C) डॉ. राजेन्द्र प्रसाद
(D) इनमें से कोई नहीं
61. बोलीविया में जनसंघर्ष का मुख्य कारण था
(A) पानी की कीमत में वृद्धि
(B) खाद्यान्न की कीमत में वृद्धि
(C) पेट्रोल की कीमत में वृद्धि
(D) इनमें से कोई नहीं
62. टाटा आयरन एण्ड स्टील कम्पनी की स्थापना की गई
(A) 1854 में
(B) 1907 में
(C) 1915 में
(D) 1923 में
63. गुटेनवर्ग का जन्म हुआ था
(A) अमेरिका में (B) जर्मनी में
(C) जापान में (D) इंग्लैण्ड
64. वर्तमान में नेपाल की शासन-प्रणाली क्या है ?
(A) लोकतंत्र (B) राजतंत्र
(C) सैनिकतंत्र (D) इनमें से कोई नहीं
65. 'वार एंड पीस' किसकी रचना है?
(A) कार्ल मार्क्स (B) लियो टॉलस्टॉय
(C) दोस्तोयेव्स्की (D) ऐंजल्स
66. किसने कहा- "संसाधन होते नहीं, बनते हैं।''?
(A) जिम्मरमैन (B) महात्मा गाँधी
(C) संदीप पांडेय (D) इनमें से कोई नहीं
67. सुनामी कहाँ आती है?
(A) स्थल (B) समुद्र
(C) आसमान (D) इनमें से कोई नहीं
68. अंकोरवाट के मंदिर का निर्माण किस शासक के द्वारा करवाया गया?
(A) सूर्यवर्मन द्वितीय (II)
(B) नोरोदोम सिहानॉक
(C) कुआंग
(D) इनमें से कोई नहीं
69. W.T.O. (विश्व व्यापार संगठन) की स्थापना किस वर्ग की गई?
(A) 1995 (B) 1994
(C) 1996 (D)इनमें से कोई नहीं
70. सिखों के दसवें और अंतिम गुरु श्री गोबिन्द सिंह का जन्म बिहार के किस नगर में हुआ था?
(A) मुंगेर
(B) खगड़िया
(C) पटना
(D) इनमें से कोई नहीं
71. यूरेनियम का प्रमुख उत्पादक केन्द्र है
(A) डिगबोई (B) झरिया
(C) घाटशिला (D) जादूगोड़ा
72. नई आर्थिक नीति में किसे सम्मिलित नहीं किया गया है?
(A) नियंत्रित अर्थव्यवस्था
(B) उदारीकरण
(C) वैश्वीकरण
(D) इनमें से कोई नहीं
73. निम्न में से कौन बीमारू (BIMARU) राज्य है?
(A) बिहार
(B) मध्यप्रदेश
(C) ओडिशा
(D) इनमें से सभी
74. भारतीय संविधान के अनुच्छेद-19 में देश के सभी नागरिकों को कौन सा मूल अधिकार दिया गया है?
(A) स्वतंत्रता का अधिकार
(B) समानता का अधिकार
(C) संवैधानिक उपचार का अधिकार
(D) इनमें से कोई नहीं
75. निम्न में से किसको प्राथमिक क्षेत्र कहा जाता है?
(A) सेवा क्षेत्र (B) कृषि क्षेत्र
(C) औद्योगिक क्षेत्र (D) इनमें से कोई नही
76. टीपू सुल्तान शासक थे
(A) मैसूर (B) शिमला
(C) कश्मीर (D) इनमें से कोई नहीं
77. साम्प्रदायिक राजनीति आधारित होती है
(A) धर्म पर (B) जाति पर
(C) क्षेत्र पर (D) इनमें से कोई नहीं
78. पंचायती राज व्यवस्था सर्वप्रथम किस राज्य में लागू किया गया?
(A) राजस्थान (B) बिहार
(C) उत्तराखंड (D) मध्यप्रदेश
79. राजनीतिक दलों की मान्यता और उसका चिह्न किसके द्वारा प्रदान किया जाता है?
(A) राष्ट्रपति
(B) प्रधानमंत्री
(C) निर्वाचन आयोग
(D) इनमें से कोई नहीं
80. भारत का राष्ट्रीय पक्षी है
(A) कबूतर
(B) हंस
(C) मोर
(D) तोता
81. संचार का सबसे लोकप्रिय साधन है
(A) सार्वजनिक टेलीफोन
(B) मोबाईल
(C) रेडियो
(D) इनमें से कोई नहीं
82. अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस किस तिथि को मनाया जाता है?
(A)7 मार्च
(B) 8 मार्च
(C) 9 मार्च
(D) 10 मार्च
83. योजना आयोग को भंग कर कौन-सा आयोग बना?
(A) नीति आयोग
(B) वित्त आयोग
(C) राज्य वित्त आयोग
(D) इनमें से कोई नहीं
84. लोकतंत्र की सफलता निर्भर करती है
(A) नागरिकों की उदासीनता पर
(B) नागरिकों की गैर-कानूनी कार्रवाई पर
(C) नागरिकों की विवेकपूर्ण सहभागिता पर
(D) इनमें से कोई नहीं
85. भारतीय जनता पार्टी की स्थापना कब हुई?
(A) 1979 (B) 1980
(C) 1981 (D) इनमें से कोई नहीं
86. 'सूचना का अधिकार अधिनियम' कानून कब लागू हुआ?
(A) 2004 (B) 2005
(C).2006 (D) 2007
87. निम्नलिखित नदियों में से किसे 'बिहार का शोक' कहा जाता है?
(A) गंगा (B) गंडक
(C) कोसी (D) पुनपुन
88. बृहद क्षेत्र में जल की उपस्थिति के कारण ही पृथ्वी को कहते हैं।
(A) उजला ग्रह (B) नीला ग्रह
(C) लाल ग्रह (D) हरा ग्रह
89. प्राथमिक ऊर्जा का उदाहरण कौन-सा नहीं है?
(A) कोयला (B) विद्युत
(C) पेट्रोलियम (D) प्राकृतिक गैस
90. भारत में वित्तीय वर्ष होता है
(A) 1 जनवरी से 31 दिसंबर तक
(B) 1 जुलाई से 30 जून तक
(C) 1 अप्रैल से 31 मार्च तक
(D) इनमें से कोई नहीं साधन है?
91. इनमें से कौन सा संस्थागत वित्त का साधन है ?
(A) सेठ-साहूकार
(B) रिश्तेदार
(C) व्यावसायिक बैंक
(D) इनमें से कोई नहीं
92. संजय गाँधी जैविक उद्यान किस नगर में स्थित है?
(A) राजगीर
(B) बोधगया
(C) बिहार शरीफ
(D) पटना
93. निम्नलिखित उद्योगों में से कौन-सी कृषि पर आधारित नहीं है?
(A) सूती वस्त्र (B) सीमेंट
(C) चीनी (D) जूट वस्त्र
94. सौर ऊर्जा निम्नलिखित में से कौन-सा संसाधन है?
(A) मानवकृत
(B) नवीकरणीय
(C) अजैव
(D) अनवीकरणीय
95. चावल है
(A) खरीफ फसल (B) रबी फसल
(C) जायद फसल (D) इनमें से कोई नहीं
96. राष्ट्रीय विकास परिषद का गठन कब हुआ था?
(A) 1950 (B) 1951
(C) 1952 (D) इनमें से कोई नहीं
97. निम्नलिखित में से कौन-सा उद्योग कृषि पर आधारित नहीं है
(A) सूती वस्त्र (B) सीमेंट
(C) चीनी (D) जूट
98. विश्व-व्यापार संगठन (WTO) की स्थापना कब हुई?
(A) 1992
(B) 1993
(C) 1994
(D) 1995
99. लिच्छवि गणतंत्र भारत के किस राज्य में अवस्थित था?
(A) बिहार
(B) राजस्थान
(C) महाराष्ट्र
(D) त्रिपुरा
100. पीतल बनाया जाता है
(A) ताँबे से
(B) जस्ते से
(C) ताँबा और जस्ता दोनों से
(D) ताँबा, जस्ता और टिन से