BIHAR BOARD CLASS 10 SOCIAL SCIENCE PREVIOUS YEAR QUESTIONS // SAMAJIK VIGYAAN QUESTIONS CLASS 10 // VVI QUESTIONS FOR BIHAR BOARD EXAM 2022 CLASS 10 // THE FUNDAMENTAL COACHING CENTRE // TFC CENTRE // A ONE COACHING CENTRE MOTIHARI
PRACTICE SET- 5
“चिपको आन्दोलन निम्नलिखित में से किससे संबंधित है?
(A) पेड़ बचाने से
(B) आर्थिक शोषण की मुक्ति से
(C) शराबखोरी के विरुद्ध आवाज से
(D) काँग्रेस पार्टी के विरोध से
उत्तर:- A
2. “ताड़ी विरोधी' आंदोलन निम्नलिखित में से किस प्रान्त में शुरू किया गाया?
(A) बिहार
(B) उत्तर प्रदेश
(C) आन्ध्र प्रदेश
(D) तमिलनाडु
उत्तर:- C
3. राजनीतिक दलों की नींव सर्वप्रथम किस देश में पड़ी?
(A) ग्रेट ब्रिटेन
(B) भारत
(C) फ्रांस
(D) संयुक्त राज्य अमेरिका
उत्तर:- A
4. गठबंधन की सरकार बनाने की महानतम संभावना किस प्रकार की दलीय व्यावस्या में रहती है ?
(A) एकदलीय व्यवस्था
(B) द्विदलीय व्यवस्था
(C) बहुदलीय व्यवस्था
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर:- C
5. निम्नलिखित में से कौन-सा राष्ट्रीय दल नहीं है ?
(A) भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस
(B) बहुजन समाज पार्टी
(C) लोक जनशक्ति पार्टी
(D) भारतीय जनता पार्टी
उत्तर:- C
6. इनमें से किस देश में मिश्रित अर्थव्यवस्था है?
(A) अमेरिका
(B) चीन
(C) भारत
(D) कोई नहीं
उत्तर:- C
7. इनमें से किसे पिछड़ा राज्य कहा जाता है?
(A) पंजाब
(B) केरल
(C) बिहार
(D) दिल्ली
उत्तर:- C
8. शेयर बाजार की नियामक संस्था है
(A) SIDBI
(B) SEBI
(C) RBI
(D) STOCK EXCHANGE
उत्तर:- D
9. इनमें से कौन संस्थागत वित्त का साधन है?
(A) व्यापारी
(B) रिश्तेदार.
(C) व्यावसायिक बैंक
(D) महाजन
उत्तर:- C
10. भारत की वित्तीय राजधानी किस शहर को कहा गया है?
(A) मुम्बई
(B) दिल्ली
(C) पटना
(D) बेंगलुरू
उत्तर:- A
11. इसमें से कौन एक बीमारू राज्य नहीं है?
(A) बिहार
(B) मध्यप्रदेश
(C) कर्नाटक
(D) ओडीशा
उत्तर:- C
12. वैश्वीकरण के मुख्य अंग कितने हैं?
(A) एक
(B) दो
(C) पाँच
(D) चार
उत्तर:- C
13. भारत में उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम की घोषणा कब हुई?
(A) 1986
(B) 1980
(C) 1987
(D) 1988
उत्तर:- A
14. स्वर्णभूषणों की परिशुद्धता को सुनिश्चित करने के लिए किस मान्यता प्राप्त चिह्न का होना आवश्यक है?
(A) ISI मार्क
(B) हॉलमार्क
(C) एगमार्क
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर:- B
15. नदियों में बाढ़ आने का प्रमुख कारण क्या है ?
(A) जल की अधिकता
(B) वर्षा की अधिकता
(C) नदी की तली में अवसाद का जमाव
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर:- B
16. भूकंप संभावित क्षेत्रों में भवनों की आकृति कैसी होनी चाहिए?
(A) अंडाकार
(B) त्रिभुजाकार
(C) चौकोर
(D) आयताकार
उत्तर:- D
17. ब्रेस्ट लिटोवस्क की संधि किन देशों के बीच हुई थी?
(A) रूस और इटली
(B) रूस और फ्रांस
(C) रूस और इंग्लैंड
(D) रूस और जर्मनी
उत्तर:- D18. मार्च, 1946 में फ्रांस तथा वियतनाम के बीच होने वाला समझौता किस नाम से जाना जाता है।
(A) हनोई समझौता
(B) जेनेवा समझौता
(C) पेरिस समझौता
(D) जाकार्ता समझौता
उत्तर:- A19. पूर्ण स्वराज्य की माँग का प्रस्ताव काँग्रेस के किस वार्षिक अधिवेशन में पारित हुआ ?
(A) 1929, लाहौर
(B) 1933, कलकना
(C) 1931, कराँची
(D) 1924, बेलगाम
उत्तर:- A
20. बल्लभ भाई पटेल को “सरदार' की उपाधि किस "किसान आंदोलन के दौरान दी गई?
(A) बारदोली
(B) अहमदाबाद
(C) खेडा
(D) चम्पारण
उत्तर:- A21. भारत के लिए पहला फैक्ट्री एक्ट कब पारित हुआ?
(A) 1838
(B) 1858
(C) 1881
(D) 1911
उत्तर:- C
22. पूँजीपति वर्ग के द्वारा किस वर्ग का शोषण हुआ?
(A) श्रमिक वर्ग
(B) मध्यम वर्ग
(C) कृषक वर्ग
(D) सभी वर्ग
उत्तर:- D
23. आधुनिक युग में अर्थव्यवस्था के क्षेत्र में होने वाली सबसे बड़ी क्रांति कौन-सी थी?
(A) वाणिज्यिक क्रांति
(B) औद्योगिक क्रांति
(C) साम्यवादी क्रांति
(D) भौगोलिक खोज
उत्तर:- B
24. भूमंडलीकरण की शुरूआत किस दशक में हुई?
(A) 1990 के दशक में
(B) 1960 के दशक में
(C) 1970 के दशक में
(D) 1980 के दशक में
उत्तर:- A
25. गुटेनबर्ग ने सर्वप्रथम किस पुस्तक की छपाई की?
(A) कुरान
(B) गीता
(C) हदीस
(D) बाइबिल
उत्तर:- D
26. विश्व में सर्वप्रथम मुद्रण की शुरूआत कहाँ हुई?
(A) भारत
(B) जापान
(C) चीन
(D) अमेरिका
उत्तर:- C
27. मेढक के प्रजनन प्रक्रिया को बाधित करने वाला रसायन कौन-सा है?
(A) बेंजीन
(B) यूरिया
(C) एंड्रिन
(D) फॉस्फोरस
उत्तर:- C
28. बिहार में अति जल-दोहन से भूमिगत जल में किस तत्त्व का संकेन्द्रण बढ़ा है?
(A) फ्लोराइड
(B) क्लोराइड
(C) आर्सेनिक
(D) लौह
उत्तर:- C
29. संविधान की धारा 21 का संबंध है
(A) वन्य जीवों तथा प्राकृतिक संसाधनों के संरक्षण से
(B) मृदा संरक्षण से
(C) जल-संसाधन संरक्षण से
(D) खनिज सम्पदा संरक्षण से
उत्तर:- A30. बिहार में कितने प्रतिशत भौगोलिक क्षेत्र में वन का फैलाव है?
(A) 15
(B) 20
(C) 10
(D)7
उत्तर:- D31. एल्यूमिनियम बनाने के लिए किस खनिज की आवश्यकता पड़ती है?
(A) मैग्नीज
(B) टिन
(C) लोहा
(D) बॉक्साइट
उत्तर:- D
32. भारत में किस राज्य में सौर ऊर्जा के विकास की सर्वाधिक संभावनाएँ हैं ?
(A) असम
(B) अरूणाचल प्रदेश
(C) राजस्थान
(D) मेघालय
उत्तर:- C33. निम्नलिखित में से कौन छोटे पैमाने का उद्योग है?
(A) चीनी उद्योग
(B) कागज उद्योग
(c) खिलौना उद्योग
(D) विद्युत उपकरण उद्योग
उत्तर:- C34. देश में कितने विशेष आर्थिक क्षेत्र विकसित हैं?
(A) 10
(B) 7
(C) 15
(D) 5
उत्तर:- B35. बिहार की सीमा में रेलमार्ग की कुल लंबाई कितनी है?
(A) 6283 किमी
(B) 5283 किमी
(C) 7283 किमी
(D) 8500 किमी
उत्तर:- A36. तल-चिह की सहायता से किसी स्थान विशेष की मापी गई ऊंचाई को क्या कहा जाता है ?
(A) स्थानिक ऊँचाई
(B) विशेष ऊँचाई
(C) समोच्च रेखा
(D) त्रिकोणमितीय स्टेशन
उत्तर:- A37. जब हम लैंगिक विभाजन की बात करते हैं तो हमारा अभिप्राय होता है-
(A) स्त्री और पुरुष के बीच जैविक अंतर
(B) समाज द्वारा स्त्रियों और पुरुषों को दी गई असमान भूमिकाएँ
(C) बालक और बालिकाओं की संख्या का अनुपात
(D) लोकतांत्रिक व्यवस्थाओं में महिलाओं को मतदान का अधिकार न मिलना
उत्तर:- B38. भारतीय संविधान के बारे में इनमें से कौन-सा कथन सही है ।
(A) यह धर्म के आधार पर भेदभाव की मनाही करता है।
(B) यह एक धर्म को राजकीय धर्म बनाता है।
(C) लोगों को कोई भी धर्म मानने की आजादी नहीं है।
(D) महिलाओं को मतदान के अधिकार का अभाव।
उत्तर:- A
39. सत्ता में साझेदारी सही है, क्योंकि
(A) यह विविधता को अपने में समेट लेती है।
(B) देश की एकता को कमजोर करती है।
(C) फैसले लेने में देरी कराती है।
(D) विभिन्न समुदायों के बीच टकराव कम करती है।
उत्तर:- D
40. वर्ष 1975 भारतीय राजनीति में किस लिए जाना जाता है?
(A) इस वर्ष आम चुनाव हुए थे।
(B) श्रीमति इंदिरा गाँधी प्रधानमंत्री बनी थीं।
(C) देश में आपातकाल लागू हुआ था।
(D) जनता पार्टी की सरकार बनी थीं।
उत्तर:- C
41. बिहार में संपूर्ण क्रांति का नेतृत्व निम्नलिखित में से किसने किया?
(A) मोरारजी देसाई
(B) नीतीश कुमार
(C) इंदिरा गाँधी
(D) जयप्रकाश नारायण
उत्तर:- D
42. “नर्मदा घाटी परियोजना'' किस राज्यों से संबंधित है?
(A) बिहार, उत्तरप्रदेश, मध्यप्रदेश
(B) तमिलनाडु, केरल, कर्नाटक
(C) प. बंगाल, उत्तरप्रदेश, पंजाब
(D) गुजरात, महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश
उत्तर:- D43. निम्नलिखित में से किसे लोकतंत्र का प्राण माना जाता है?
(A) सरकार
(B) न्यायपालिका
(C) संविधान
(D) राजनीतिक दल
उत्तर:- C44. दल-बदल कानून निम्नलिखित से किस पर लागू होता है?
(A) सांसदों और विधायकों पर
(B) राष्ट्रपति पर
(C) उपराष्ट्रपति पर
(D) इनमें से सभी पर
उत्तर:- A45. जनता दल (यूनाइटेड) पार्टी का गठन कब हुआ?
(A) 1992
(B) 1999
(C) 2003
(D) 2004
उत्तर:- C46. निम्न में से कौन अर्थव्यवस्था के प्राथमिक क्षेत्र में सम्मिलित है?
(A) सेवा क्षेत्र
(B) कृषि क्षेत्र
(C) औद्योगिक क्षेत्र
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर:- B
47. जिस देश की प्रति व्यक्ति आय अधिक होती है, वह देश कहलाता है
(A) अविकसित
(B) विकसित
(C) अर्द्ध विकसित
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर:- B
48. बिहार के किस जिले की प्रति व्यक्ति आय सर्वाधिक है?
(A) पटना
(B) गया
(C) शिवहर
(D) नालंदा
उत्तर:- A
49. भारत का केन्द्रीय बैंक कौन-सा है?
(A) रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया
(B) स्टेट बैंक ऑफ इंडिया
(C) क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक
(D) पंजाब नेशनल बैंक
उत्तर:- A
50. व्यावसारिक बैंकों का सर्वप्रथम राष्ट्रीयकरण कब किया गया?
(A) 1966
(B) 1980
(C) 1969
(D) 1975
उत्तर:- C
51. ऊर्जा के मुख्य स्रोत क्या हैं?
(A) कोयला
(B) पेट्रोलियम
(C) विद्युत
(D) इनमें से सभी
उत्तर:- A
52. इनमें से कौन-सी बहुराष्ट्रीय कम्पनी है?
(A) फोर्ड मोटर्स
(B) सैमसंग
(C) कोका-कोला
(D) इनमें से सभी
उत्तर:- D
53. उपभोक्ता अधिकार दिवस कब मनाया जाता है?
(A) 17 मार्च
(B) 15 मार्च
(C) 19 अप्रैल
(D) 22 अप्रैल
उत्तर:- B
54. यदि किसी वस्तु या सेवा का मूल्य 20 लाख से अधिक तथा 1 करोड़ से कम है तो उपभोक्ता कहाँ शिकायत कर सकता है?
(A) जिला फोरम
(B) राज्य आयोग
(C) राष्ट्रीय आयोग
(D) इनमें से कहीं नहीं
उत्तर:- B
55. सुनामी का प्रमुख कारण क्या है ?
(A) समुद्र में भूकम्प का आना
(B) द्वीप पर भूकम्प का आना
(C) स्थलीय क्षेत्र पर भूकंप का आना
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर:- A
56. भूकम्प केन्द्र के उर्ध्वाधर पृथ्वी पर स्थित केन्द्र को क्या कहा जाता है?
(A) भूकम्प केन्द्र
(B) अधिकेन्द्र
(C) केन्द्र
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर:- B
57. रूस में कृषक दास प्रथा का अंत कब हुआ?
(A) 1861
(B) 1862
(C) 1860
(D) 1870
उत्तर:- A
58. लंदन में अनिवार्य प्राथमिक शिक्षा कब लागू हुई?
(A) 1850
(B) 1855
(C) 1860
(D) 1870
उत्तर:- D59. काली मृदा का दूसरा नाम क्या है?
(A) बलूई मृदा
(B) रेगुर मृदा
(C) लाल मृदा
(D) पर्वतीय मृदा
उत्तर:- B
60. भारत का राष्ट्रीय पक्षी कौन है?
(A) कबूतर
(B) हंस
(C) मयूर
(D) तोता
उत्तर:- C
61. निम्नलिखित व्यक्तियों में कौन लोकतंत्र में रंगभेदी के विरोधी नहीं थे?
(A) किंग मार्टिन लुथर
(B) महात्मा गाँधी
(C) ओलंपिक धावक टॉमी स्मिथ एवं जॉन कार्लोस
(D) जेड गुडी
उत्तर:- D
62. बिहार में संपूर्ण क्रांति का नेतृत्व निम्नलिखित में किसने किया?
(A) मोरारजी देसाई
(B) नीतिश कुमार
(C) इंदिरा गाँधी
(D) जयप्रकाश नारायण
उत्तर:- D
63. बाढ़ क्या है?
(A) प्राकृतिक आपदा
(B) मानव जनित आपदा
(C) सामान्य आपदा
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर:- A
64. बाढ़ से सबसे अधिक हानि होती है
(A) फसलों को
(B) पशुओं को
(C) भवनों को
(D) उपरोक्त सभी को
उत्तर:- D
65. 'रक्त एवं लौह' की नीति का अवलम्बन किसने किया?
(A) मेजिनी
(B) हिटलर
(C) बिस्मार्क
(D) विलियम
उत्तर:- C
66. स्पिनिंग जेनी का आविष्कार कब हुआ?
(A) 1967
(B) 1764
(C) 1773
(D) 1775
उत्तर:- B
67. मरुस्थलीय मृदा का विस्तार निम्न में से कहाँ है?
(A) उत्तर प्रदेश
(B) राजस्थान
(C) कर्नाटक
(D) पंजाब
उत्तर:- A
68. सीमेंट उद्योग का सबसे प्रमुख माल क्या है?
(A) चूना पत्थर
(B) बॉक्साइट
(C) ग्रेनाइट
(D) लोहा अयस्क
उत्तर:- A
69. भारत में हुए 1977 के आम चुनाव में किस पार्टी को. बहुमत मिला था?
(A) काँग्रेस पार्टी को
(B) जनता पार्टी को
(C) कम्युनिस्ट पार्टी को
(D) किसी पार्टी को भी नहीं
उत्तर:- B
70. क्षेत्रवाद की भावना का एक कुपरिणाम है
(A) अपने क्षेत्र से लगाव
(B) राष्ट्रहित
(C) राष्ट्रीय एकता
(D) अलगाववाद
उत्तर:- D
71. प्रत्यक्ष कर के अन्तर्गत निम्न में से किसे शामिल किया जाता है?
(A) आय कर
(B) उत्पाद कर
(C) बिक्री कर
(D) इनमें कोई नहीं
उत्तर:- A
72. इनमें से कौन प्राकृतिक आपदा नहीं है?
(A) सुनामी
(B) बाढ़
(C) भूकंप
(D) आतंकवाद
उत्तर:- D
73. सूखा किस प्रकार की आपदा है?
(A) प्राकृतिक आपदा
(B) मानव जनित आपदा
(C) सामान्य आपदा
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर:- A
74. जर्मन राईन राज्य का निर्माण किसने किया था?
(A) लुई 18वाँ
(B) नेपोलियन बोनापार्ट
(C) नेपोलियन-III
(D) बिस्मार्क
उत्तर:- B
75. अखिल भारतीय ट्रेड यूनियन काँग्रेस की स्थाना कब हुई है?
(A) 1848
(B) 1858
(C) 1885
(D) 1920
उत्तर:- D
76. सोपानी कृषि किस राज्य में प्रचलित है?
(A) हरियाणा
(B) पंजाब
(C) बिहार में मैदानी क्षेत्र उत्तराखण्ड
(D) उतराखंड
उत्तर:- D
77. देश के बाँधों को किसने 'भारत का मंदिर' कहा था?
(A) महात्मा गाँधी
(B) डॉ. राजेन्द्र प्रसाद
(C) पंडित नेहरू
(D) स्वामी विवेकानन्द
उत्तर:- C
78. भारत में औरतें के लिए आरक्षण की व्यवस्था किस संस्था में है?
(A) लोकसभा
(B) विधानसभा
(C) पंचायती राज
(D) राज्य सभा
उत्तर:- C
79. राजनीतिक दलों का नींव सर्वप्रथम किस देश में पड़ी?
(क) ब्रिटेन
(ख) भारत
(ग) फ्रांस
(घ) संयुक्त राज्य अमेरिका
उत्तर:- A
80. भारत में वित्तीय वर्ष होता है I
(A) 1 जनवरी से 31 दिसम्बर तक
(B) 1 जुलाई से 30 जून तक
(C) 1 अप्रैल से 31 मार्च तक
(D) 1 सितम्बर से 31 अगस्त तक
उत्तर:- C
81. सोने के आभूषण की शुद्धता की पहचान किस चिह्न से की जाती है?
(A) ट्रेड मार्क
(B) हॉल मार्क
(C) एगमार्क
(D) उल मार्ग
उत्तर:- B
82. निम्न में से कौन मानव जनित आपदा नहीं है?
(A) साम्प्रदायिक दंगे
(B) आतंकवाद
(C) महामारी
(D) इनमें से सभी
उत्तर:- C
83. नदियों में बाढ़ आने का प्रमुख कारण क्या है?
(A) जल की अधिकता
(B) नदी की तलों में अवसाद का अभाव
(C) वर्षा की अधिकता
(D) इनमें से कोई नहीं उत्तर-
उत्तर:- C
84. हिन्द-चीन पहुँचने वाले प्रथम व्यापारी कौन थे?
(A) अंग्रेज
(B) फ्रांसीसी
(C) पुर्तगाली
(D) डच
उत्तर:- C
85. रम्पा विद्रोह कब हुआ?
(A) 1916
(B) 1917
(C) 1918
(D) 1919
उत्तर:- A
86. बिहार के कितने भौगोलिक क्षेत्र पर वन का फैलाव है?
(A) 15%
(B) 20%
(C) 30%
(D) 7%
उत्तर:- D
87. बिहार में पंचायती राज संस्थाओं में महिलाओं के लिए कितनी आरक्षित है ?
(A) 50%
(B) 25%
(C) 33%
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर:- A
88. सूचना के अधिकार आंदोलन की शुरुआत किस राज्य से हुई?
(क) राजस्थान
(ख) दिल्ली
(ग) तमिलनाडु
(घ) बिहार
उत्तर:- A
89. निम्न में कौन एक बीमारू राज्य नहीं है?
(A) बिहार
(B) मध्य प्रदेश
(C) उड़ीसा
(D) कर्नाटक
उत्तर:- D
90. वाणिज्यिक बैंकों का राष्ट्रीयकरण कब हुआ था?
(A) 1966
(B) 1969
(C) 1980
(D) 1975
उत्तर:- B
91. बाढ़ के समय हमें निम्नलिखित में से किस स्थान पर जाना चाहिए?
(A) ऊँची भूमि वाले स्थान पर
(B) गाँव के बाहर
(C) जहाँ हैं उसी स्थान पर रहना
(D) खेतों में
उत्तर:- A
92. निम्नलिखित में से किस नदी को 'बिहार का शोक' कहा जाता है?
(A) गंगा
(B) गंडक
(C) कोशी
(D) पुनपुन
उत्तर:- C
93. अंकोरबाट का मंदिर कहाँ स्थित है?
(A) वियतनाम
(B) लाओस
(C) कम्बोडिया
(D) थाईलैण्ड
उत्तर:- C
94. सन् 1870 में फ्रांस और प्रशा के बीच युद्ध कहाँ हुआ था?
(A) सेडॉन
(B) सेडोवा
(C) साइडाइन
(D) फ्रैंकफर्ट
उत्तर:- A
95. बिहार में रज्जु मार्ग कहाँ है ?
(A) पटना
(B) बिहार शरीफ
(C) राजगीर
(D) बांका
उत्तर:- C
96. निम्नलिखित में कौन उद्योग कृषि पर आधारित नहीं है
(A) सूती वस्त्र उद्योग
(B) सीमेंट उद्योग
(C) चीनी उद्योग
(D) जूट उद्योग
उत्तर:- B
97. निम्नलिखित में कौन भारतीय किसान यूनियन के नेता थे?
(A) भोरारजी देसाई
(B) जयप्रकाश नारायण
(C) महेन्द्र सिंह टिकैत
(D) चौधरी चरण सिंह
उत्तर:- C
98. लोकसभा में निर्वाचन हेतु कुल सीटों की संख्या है
(A) 542
(B) 544
(C) 543
(D) 545
उत्तर:- C
99. निम्न में से किस राज्य को पिछड़ा राज्य कहा जाता है?
(A) पंजाब
(B) केरल
(C) बिहार
(D) दिल्ली
उत्तर:- C100. उपभोक्ता द्वारा शिकायत करने के लिए आवेदन शुल्क कितना लगता है?
(A) 50 रु०
(B) 10 रु.
(C) 70 रु.
(D) कोई नहीं
उत्तर:- D