bihar board class 10th
BIHAR BOARD PREVIOUS YEAR QUESTIONS PAPER CLASS 10
social science set-2
. दीर्घकालीन ऋण प्रदान करने वाली संस्था कौन-सी है?
(A) कृषक महाजन
(B) भूमि विकास बैंक
(C) प्राथमिक कृषि साख समिति
(D) इनमें से सभी
उत्तर - B2. उपभोक्ता अधिकार दिवस कब मनाया जाता है?
(A) 17 मार्च
(B) 15 मार्च
(C) 19 अप्रैल
(D) 22 अप्रैल
उत्तर - B3. पंजाब में भूमि निम्नीकरण का मुख्य कारण क्या है?
(A) वनोन्मूलन
(B) गहन खेती
(C) अति पशुचारण
(D) अधिक सिंचाई
उत्तर - D4. सोपानी कृषि प्रचलित है
(A) हरियाणा में पंजाब में
(B) पंजाब में
(C) बिहार के मैदानी क्षेत्रों में
(D) उत्तराखंड में
उत्तर - D5. बिहार में प्राय: कैसी मिट्टी पाई जाती है?
(A) लाल मिट्टी
(B) काली मिट्टी
(C) जलोढ़ मिट्टी
(D) लैटेराइट मिट्टी
उत्तर - C6. आयुर्वेद का जनक किन्हें कहा जाता है ?
(A) पतंजलि
(B) चरक
(C) सुश्रुत
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर - B7. बिहार में कितने प्रतिशत क्षेत्र में वन हैं?
(A) 15
(B) 20
(C) 18
(D) 7
उत्तर - D8. निम्न में से कौन लौह युक्त खनिज का उदाहरण है?
(A) मैग्नेटाइट
(B) अभ्रक
(C) बॉक्साइट
(D) चूना पत्थर
उत्तर - A9. सबसे घटिया कोयला है
(A) ऐंथ्रासाइट
(B) बिटुमिनस
(C) लिग्नाइट
(D) पीट
उत्तर - D10. निम्न में से कौन रोपण फसल नहीं है?
(A) रबड़
(B) गन्ना
(C) धान
(D) चाय
उत्तर - C11. भारत की प्रमुख खाद्यान्न फसल कौन है?
(A) गेहूँ
(B) मकई
(C) जौ
(D) धान
उत्तर - D12. बिहार में कितना प्रतिशत कृषि क्षेत्र है?
(A) 50
(B) 60
(C) 80
(D) 36.5
उत्तर - B13. निम्नांकित में कौन संचार सेवाओं का अंग है?
(A) समाचारपत्र
(B) टेलीफोन
(C) टेलीविजन
(D) इनमें से सभी
उत्तर - D14. मानवीय पूँजी निर्माण का मुख्य घटक है
(A) स्वास्थ्य सेवाएँ
(B) आवास
(C) शिक्षा एवं प्रशिक्षण
(D) इनमें से सभी
उत्तर - D15. वैश्वीकरण का क्या अर्थ है?
(A) आयात पर नियंत्रण
(B) निर्यात पर नियंत्रण
(C) विश्व अर्थव्यवस्था से समन्वय
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर - C16. अर्थव्यवस्था के किस क्षेत्र से हरित क्रांति सम्बन्धित है?
(A) प्राथमिक क्षेत्र
(B) द्वितीयक क्षेत्र नहीं
(C) तृतीयक क्षेत्र
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर - A17. निम्नलिखित में से कौन-सा संस्थान भारत में मुद्रा जारी करने के लिए अधिकृत है?
(A) रिजर्व बैंक ऑफ इण्डिया
(B) स्टेट बैंक ऑफ इण्डिया
(C) संसद
(D) राष्ट्रपति
उत्तर - A18. बिहार राज्य है
(A) उद्योग प्रधान
(B) पशुपालन प्रधान
(C) खनिज प्रधान
(D) कृषि प्रधान
उत्तर - D19. निम्नांकित में कौन हमारे रहन-सहन के स्तर को प्रभावित करता है?
(A) राजकीय आय
(B) राष्ट्रीय आय
(C) प्रति व्यक्ति आय
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर - B20. बिहार में कितने जिले हैं?
(A) 32
(B) 34
(C) 36
(D) 38
उत्तर - D21. 'सम्पूर्ण क्रांति' का नेतृत्व किसने किया?
(A) इंदिरा गाँधी
(B) महात्मा गाँधी
(C) जवाहरलाल नेहरू
(D) जय प्रकाश नारायण
उत्तर - D22. बांग्लादेश कब स्वतंत्र हुआ?
(A) 1969
(B) 1970
(C) 1971
(D) 1972
उत्तर - C23. भारत में किस राज्य में सर्वप्रथम पंचायती राज की शुरुआत हुई?
(A) राजस्थान
(B) पंजाब
(C) उत्तर प्रदेश
(D) बिहार
उत्तर - A24. निम्नलिखित में से कौन केन्द्र शासित प्रदेश है?
(A) उत्तराखंड
(B) छत्तीसगढ़
(C) चण्डीगढ़
(D) केरल
उत्तर - C25. संघ सरकार का उदाहरण है
(A) अमेरिका
(B) भारत
(C) कनाडा
(D) इनमें से सभी
उत्तर - D26. भारत का केन्द्रीय बैंक कौन है?
(A) स्टेट बैंक ऑफ इंडिया
(B) यूनियन बैंक ऑफ इंडिया
(C) रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया
(D) पंजाब नेशनल बैंक
उत्तर - C27. कृषि उत्पादों के मानकीकरण के लिए किस मानक का प्रयोग किया जाता है?
(A) हॉलमार्क
(B) एगमार्क
(C) इको मार्क
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर - B28. निम्न में से कौन प्राथमिक क्षेत्र से सम्बन्धित है?
(A) सेवा क्षेत्र
(B) औद्योगिक क्षेत्र
(C) कृषि
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर - C29. तीनकठिया प्रणाली किन पर लागू थी?
(A) किसानों पर
(B) श्रमिकों को
(C) व्यापारियों पर
(D) उद्योगपतियों पर
उत्तर - A30. जलियाँवाला बाग हत्याकांड की जाँच के लिए सरकार ने किस समिति का गठन किया था?
(A) हंटर समिति
(B) डायर समिति
(C) मांटेग्यू समिति
(D) चेम्सफोर्ड समिति
उत्तर - A31. डॉ. राजेन्द्र प्रसाद का जन्मस्थान कहाँ है?
(A) मध्य प्रदेश
(B) बिहार
(C) उत्तर प्रदेश
(D) गुजरात
उत्तर - B32. ककोलत जलप्रपात बिहार के किस जिले में स्थित है?
(A) पटना
(B) नवादा
(C) मुंगेर
(D) नालंदा
उत्तर - B33. किस देश की सीमा बिहार से जुड़ी है?
(A) नेपाल
(B) भूटान
(C) बांग्लादेश
(D) चीन
उत्तर - A34. गठबंधन की सरकार बनाने के लिए किस प्रकार की दलीय व्यवस्था की जरूरत है?
(A) एकदलीय व्यवस्था
(B) द्विदलीय व्यवस्था
(C) बहुदलीय व्यवस्था
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर - C35. भारतीय जनता पार्टी के प्रथम अध्यक्ष कौन थे?
(A) लाल कृष्ण आडवाणी
(B) मुरली मनोहर जोशी
(C) राजनाथ सिंह
(D) अटल बिहारी वाजपेयी
उत्तर - D36. भारत में राष्ट्रीय आपातकाल की घोषणा कब हुई?
(A) 1970
(B) 1975
(C) 1977
(D) 1980
उत्तर - B37. भूकम्ण केन्द्र के उर्ध्वाधर पृथ्वी पर स्थित्त केन्द्र को कहते हैं
(A) भूकंप केन्द्र
(B) अधिकेन्द्र
(C) उपकेन्द्र
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर - B38. सुनामी सम्बन्धित है
(A) स्थल से
(B) आकाश से.
(C) समुद्र से
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर - C39. मलबे के नीचे दबे लोगों का पता लगाने के लिए किस यंत्र का उपयोग होता है?
(A) हेलीकॉप्टर
(B) दूरबीन
(C) इन्फ्रारेड कैमरा
(D) माइक्रोस्कोप
उत्तर - C40. निम्नलिखित में कौन प्राकृतिक आपदा है?
(A) आग लगना
(B) बम विस्फोट
(C) भूकम्प
(D) रासायनिक दुर्घटना
उत्तर - C41. निम्न में से कौन खरीफ की फसल है?
(A) गेहूँ
(B) तिलहन
(C) जौ
(D) धान
उत्तर - D42. ऑपरेशन फ्लड क्या है?
(A) बाढ़ नियंत्रण
(B) डेयरी विकास
(C) बाँध का रखरखाव
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर - B43. रिजर्व बैंक ऑफ इण्डिया की स्थापना कब हुई?
(A) 1930
(B) 1935
(C) 1942
(D) 1945
उत्तर - B44. भारत में पहली सूती मिल कहाँ स्थापित की गई?
(A) सूरत
(B) मुम्बई
(C) अहमदाबाद
(D) कोलकाता
उत्तर - B45. जर्मनी के एकीकरण के लिए कौन उत्तरदायी था?
(A) काउंट काबूर
(B) बिस्मार्क
(C) गैरीबाल्डी
(D) मेजिनी
उत्तर - B46. फ्रैंकफर्ट की संधि किस वर्ष हुई थी?
(A) 1864 में
(B).1866 में
(C) 1870 में
(D) 1871 में
उत्तर - D47. सेफ्टी लैम्प का आविष्कार किसने किया?
(A) हम्फ्री डेवी
(B) जॉर्ज स्टीफेंसन
(C) जेम्स वाट
(D) क्रॉम्पटन
उत्तर - A48. भारत छोड़ो आंदोलन का प्रसिद्ध नारा क्या था?
(A) इंकलाब जिंदाबाद
(B) करो या मरो
(C) फूट डालो और शासन करो
(D) वन्दे मातरम
उत्तर - B49. समाजवादियों की बाइबिल किसे कहा जाता है?
(A) सोशल कांट्रैक्ट
(B) दास कैपिटल
(C) अप्रैल थीसिस
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर - B50. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की स्थापना कब हुई?
(A) 1857 में
(B) 1885 में
(C) 1920 में
(D) 1947 में
उत्तर - B51. गाँधीजी ने भारत में सत्याग्रह का पहला प्रयोग कहाँ किया था?
(A) चम्पारण में
(B) खेड़ा में
(C) अहमदाबाद में
(D) कोलकाता में
उत्तर - A52. मुद्रण का आविष्कार कहाँ हुआ?
(A) भारत
(B) जापान
(C) चीन
(D) अमेरिका
उत्तर - C53. भारत में सबसे लम्बा बाँध है
(A) रिहन्द बाँध
(B) हीराकुंड बांध
(C) भाखड़ा नांगल बाँध
(D) नरौरा बाँध
उत्तर - B54. किस खनिज को 'उद्योगों की जननी' कहा जाता है?
(A) सोना
(B) ताँबा
(C) लोहा
(D) मैंगनीज
उत्तर - C55. सर्वोत्तम कोयले का प्रकार कौन-सा है?
(A) एन्थ्रासाइट
(B) पीट
(C) लिग्नाइट
(D) बिटुमिनस
उत्तर - A56. गण्डक परियोजना है
(A) बेतिया में
(B) वाल्मीकि नगर में
(C) मोतिहारी में
(D) छपरा में
उत्तर - B57. निम्न राज्यों में से किसमें सर्वाधिक वन-क्षेत्र है?
(A) मध्य प्रदेश
(B) उत्तर प्रदेश
(C) कर्नाटक
(D) केरल
उत्तर - A58. कहलगाँव तापीय विद्युत परियोजना है
(A) भागलपुर जिला में
(B) मुंगेर जिला में
(C) बाँका जिला में
(D) मुजफ्फरपुर जिला में
उत्तर - A59. सूखे के लिए उत्तरदायी कारक है
(A) वर्षा की कमी
(B) भूकम्प
(C) बाढ़
(D) ज्वालामुखी
उत्तर - A60. बिहार में कौन बाढ़ प्रवण क्षेत्र है?
(A) पूर्वी बिहार
(B) दक्षिण बिहार
(C) पश्चिम बिहार
(D) उत्तर बिहार
उत्तर - D61. संघ राज्य की विशेषता नहीं है
(A) लिखित संविधान
(B) शक्तियों का विभाजन
(C) इकहरी शासन व्यवस्था
(D) सर्वोच्च न्यायपालिका
उत्तर - C62. संघ सरकार का उदाहरण है
(A) अमेरिका
(B) चीन
(C) ब्रिटेन
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर - A63. बिहार में संपूर्ण क्रांति का नेतृत्व निम्नलिखित में से किसने किया?
(A) मोरारजी देशाई
(B) नीतीश कुमार
(C) इंदिरा गाँधी
(D) जयप्रकाश नारायण
उत्तर - D64. लोकतांत्रिक व्यवस्थाओं ने निम्नांकित किन मुद्दे पर सफलता पाई है?
(A) राजनीतिक असमानता को समाप्त कर दिया है
(B) लोगों के बीच टकरावों को समाप्त कर दिया है
(C) बहुमत समूह और अल्प समूह के साथ एक जैसा व्यवहार करता है
(D) समाज की आखिरी पंक्ति में खड़े लोगों के बीच आर्थिक पैमाना कम कर दिया है
उत्तर - B65. सुदूर संवेदी उपग्रह (रिमोट सेंसिंग उपग्रह) का प्रयोग किसलिए होता है?
(A) दूर संसार के लिए
(B) मौसम विज्ञान के लिए
(C) संसाधनों की खोज के लिए
(D) दूरदर्शन के लिए
उत्तर - B66. निम्न में कौन भूकम्प का सर्वाधिक संवेदनशील नगर है?
(A) देहरादून
(B) राँची
(C) हैदराबाद
(D) चेन्नई
उत्तर - A67. निम्न में से किसे पिछडा राज्य कहा जाता है?
(A) पंजाब
(B) केरल
(C) बिहार
(D) दिल्ली
उत्तर - C68. भारत में वित्तीय वर्ष कौन कहा जाता है?
(A) 1 जनवरी से 31 दिसम्बर तक
(B) 1 जुलाई से 30 जून तक
(C) 1 अप्रैल से 31 मार्च तक
(D) 1 सितम्बर से 31 अगस्त तक
उत्तर - C69. काउंट कावूर को विक्टर इमैनुएल ने किस पद पर नियुक्त किया?
(A) सेनापति
(B) फ्रांस में राजदूत
(C) प्रधानमंत्री
(D) गृहमंत्री
उत्तर - C70. रक्त एवं लौह की नीति का अवलम्बन किसने किया था?
(A) मेजिनी
(B) हिटलर
(C) बिस्मार्क
(D) विलियम
उत्तर - C71. साम्यवादी शासन का पहला प्रयोग कहाँ हुआ था?
(A) रूस
(B) जापान
(C) चीन
(D) क्यूबा
उत्तर - A72. बोल्शेविक क्रांति कब हुई?
(A) फरवरी, 1917
(B) नवंबर, 1917
(C) अप्रैल, 1917
(D) सितम्बर, 1905
उत्तर - B73. काँटी तापीय विद्युत परियोजना किस जिला में स्थापित है ?
(A) पूर्णिया
(B) सीवान
(C) मुजफ्फरपुर
(D) पूर्वी चंपारण
उत्तर - C74. रेल वर्कशाप कहाँ स्थित है?
(A) जमालपुर
(B) भागलपुर
(C) मुंगेर
(D) पटना
उत्तर - A75. सुनामी का प्रमुख कारण क्या है?
(A) समुद्र में भूकंप
(B) मैदानी क्षेत्र में भूकंप
(C) पर्वत पर भूकंप
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर - A76. सुखाड़ क्या है?
(A) प्राकृतिक आपदा
(B) मानव जनित आपदा
(C) सामान्य आपदा
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर - A77. पंजाब में भूमि निम्नीकरण का मुख्य कारण है
(A) वनोन्मूलन
(B) गहन खेती
(C) अति पशुचारण
(D) अधिक सिंचाई
उत्तर - D78. मानव शरीर में जल की मात्रा होती है
(A) 55%
(B) 60%
(C) 65%
(D) 70%
उत्तर - C79. निम्न जीवों में कौन केवल भारत में पाया जाता है?
(A) मगरमच्छ
(B) डॉल्फिन
(C) ह्वेल
(D) कछुआ
उत्तर - B80. सीमेन्ट उद्योग का प्रमुख कच्चा माल है
(A) चूनापत्थर
(B) बॉक्साइट
(C) ग्रेनाइट
(D) लौह अयस्क
उत्तर - A81. द्वितीय महायुद्ध के बाद यूरोप में कौन-सी संस्था का उदय आर्थिक दुष्प्रभावों को समाप्त करने के लिए हुआ?
(A) सार्क
(B) नाटो
(C) ओपेक
(D) यूरोपीय संघ
उत्तर - D82. किसने कहा, मुद्रण ईश्वर की दी महानतम देन है, सबसे बड़ा तोहफा?
(A) महात्मा गाँधी
(B) मार्टिन लूथर
(C) मुहम्मद पैगम्बर
(D) ईसा मसीह
उत्तर - B83. भारत में मतदाता होने की न्यूनतए आयु क्या है?
(A) 16 वर्ष
(B) 17 वर्ष
(C) 18 वर्ष
(D) 19 वर्ष
उत्तर - C84. भारत में किस प्रकार की शासन प्रणाली है
(A) संघीय और अध्यक्षीय
(B) संघीय और संसदीय
(C) एकात्मक और अध्यक्षीय
(D) एकात्मक और संघीय
उत्तर - B85. भूस्खलन है
(A) प्राकृतिक आपदा
(B) मानवीय आपदा
(C) सामान्य आपदा
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर - A86. महासागर तल के कंपन का परिणाम है
(A) हिमस्खलन
(B) चक्रवात
(C) सुनामी
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर - C87. पृथ्वी की सतह पर सर्वप्रथम पहुँचने वल्ली भूकंप-तरंग है
(A) पी तरंग
(B) एस तरंग
(C) एल तरंग
(D) टी तरंग
उत्तर - A88. सुनामी का सम्बन्ध है
(A) स्थल से
(B) समुद्र से
(C) आसमान से
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर - B89. निम्न में से कौन-सी एक बात लोकतांत्रिक व्यवस्थाओं के अनुरूप नहीं है?
(A) कानून के समक्ष समानता
(B) स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव
(C) उत्तरदायी शासन व्यवस्था
(D) बहुसंख्यकों का शासन
उत्तर - D90. लोकतंत्र की सफलता निर्भर करती है
(A) नागरिकों की उदासीनता पर
(B) नागरिकों की गैर-कानूनी कार्रवाई पर
(C) नागरिकों की विवेकपूर्ण सहभागिता पर
(D) नागरिकों द्वारा अपनी जाति के हितों की रक्षा पर
उत्तर - C91. क्षेत्रवाद की भावना का कुपरिणाम है
(A) अपने क्षेत्र से लगाव
(B) राष्ट्रहित
(C) राष्ट्रीय एकता
(D) अलगाववाद
उत्तर - D92. कोयला है।
(A) अनवीकरणीय संसाधन
(B) नवीकरणीय
(C) जैव संसाधन संसाधन
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर - A93. उपभोक्ता अधिकार दिवस कब मनाया जाता है?
(A) 17 मार्च
(B) 15 मार्च
(C) 19 अप्रैल
(D) 22 अप्रैल
उत्तर - B94. वैश्वीकरण के मुख्य अंग कितने हैं?
(A) एक
(B) दो
(C) पाँच
(D) चार
उत्तर - C95. कौन-सी सेवा गैर-सरकारी है?
(A) सैन्य सेवा
(B) वित्त सेवा
(C) मॉल सेवा
(D) रेल
उत्तर - C96. भारत की वित्तीय राजधानी किस शहर को कहा गया है?
(A) मुम्बई
(B) दिल्ली
(C) पटना
(D) बंगलुरू
उत्तर - A97. भारत में कोयले का सर्वप्रमुख उत्पादक राज्य है
(A) पश्चिम बंगाल
(B) झारखण्ड
(C) ओडिशा
(D) छत्तीसगढ़
उत्तर - B98. भारत का प्रथम लौह-इस्पात उत्पादक उद्योग है
(A) भारतीय लौह और इस्पात कंपनी (IISCO)
(B) टाटा लौह और इस्पात कंपनी (TISCO)
(C) बोकारो स्टील सिटी
(D) विश्वेश्वरैया लौह और इस्पात प्लान्ट
उत्तर - B99. स्वर्णिम चतुर्भुज सम्बन्धित है
(A) रेलवे से
(B) सड़क मार्ग से
(C) जल मार्ग से
(D) वायु मार्ग से
उत्तर – B
100. गण्डक परियोजना है
(A) बेतिया में
(B) वाल्मीकिनगर में
(C) मोतिहारी में
(D) छपरा में
उत्तर - B