महत्वपूर्ण राष्ट्रीय पार्क। National park in india in hindi ।।
1.प्रसिद्ध क्रुगेर नेशनल पार्क स्थित है-
(A) तन्जानिया में
(B) सूडान में
(C) दक्षिण आफ्रीका में
(D) सऊदी अरब में
उत्तर --(C) दक्षिण आफ्रीका में✅✅
2.भारत में 1936 में स्थापित प्रथम राष्ट्रीय उद्यान का नाम क्या रखा गया था?
(A) राजाजी राष्ट्रीय उद्यान
(B) हेली राष्ट्रीय उद्यान
(C) भरतपुर राष्ट्रीय उद्यान
(D) कान्हा राष्ट्रीय उद्यान
उत्तर --(B) हेली राष्ट्रीय उद्यान✅✅
3.जिम कार्बेट राष्ट्रीय अभयारण्य कहाँ स्थित है?
(A) हिमाचल प्रदेश
(B) आन्ध्र प्रदेश
(C) मध्य प्रदेश
(D) उत्तराखंड
उत्तर --(D) उत्तराखंड✅✅
4.भारत का प्रथम राष्ट्रीय उद्यान कौन-सा है?
(A) हजारीबाग नेशनल पार्क
(B) डचिगम वन्य जीव अभयारण्य
(C) सिमलीपाल नेशनल पार्क
(D) कार्बेट नेशनल पार्क (हेली राष्ट्रीय उद्यान)
उत्तर --(D) कार्बेट नेशनल पार्क (हेली राष्ट्रीय उद्यान)✅✅
5.कॉर्बेट नेशनल पार्क को किस पशु की रक्षा के लिए स्थापित किया गया था?
(A) बंगाल के बाघ
(B) हिम तेंदुऍ
(C) एशियाई सिंह
(D) एक सींग का गेंडा
उत्तर --(A) बंगाल के बाघ✅✅
6.भारत में निम्नलिखित में से कौन-सा जैव-रिजर्व, ‘वर्ल्ड नेटवर्क ऑफ बायोस्फियर रिजर्व’ में शामिल नहीं है?
(A) कार्बेट
(B) नंदादेवी
(C) मन्नार की खाड़ी
(D) सुंदरवन
उत्तर --(A) कार्बेट✅✅
7.राजाजी राष्ट्रीय पार्क एक प्राकृतिक आवास है-
(A) चीतल का
(B) कस्तूरी मृग का
(C) एशियाई हाथी का
(D) महसेर मछली का
उत्तर --(C) एशियाई हाथी का✅✅
8.भारत में ‘हाथी परियोजना’ कब शुरू हुई थी?
(A) 1990
(B) 1992
(C) 1994
(D) 1996
उत्तर --(B) 1992✅✅
9.बाघ अभ्यारण की सबसे बड़ी संख्या कहाँ स्थित है?
(A) आंध्र प्रदेश
(B) असम
(C) उत्तराखंड
(D) मध्य प्रदेश
उत्तर --(D) मध्य प्रदेश✅✅
10.निम्नलिखित में से कौन से राज्य को भारत का ‘बाघ-राज्य’ कहा जाता है?
(A) असम
(B) मध्य प्रदेश
(C) गुजरात
(D) हिमाचल प्रदेश
उत्तर --(B) मध्य प्रदेश✅✅
11.मध्यप्रदेश में निम्नलिखित में से किस पशु के सर्वाधिक अभ्यारण्य हैं?
(A) लंगूर
(B) मोर
(C) सिंह
(D) बाघ
उत्तर --(D) बाघ✅✅
12.भारत में सबसे बड़ा बाघ अभयारण्य (रिजर्व) है-
(A) कार्बेट
(B) पेंच
(C) मानस
(D) नागार्जुन
उत्तर --(D) नागार्जुन✅✅
13.सरिस्का और रणथंबोर निम्नलिखित में से किसका सुरक्षित स्थान है?
(A) भालू
(B) बाघ
(C) हिरन
(D) सिंह
उत्तर --(B) बाघ✅✅
14.रणथंभौर टाइगर रिजर्व किस राज्य में है?
(A) उत्तराखंड
(B) अरुणाचल प्रदेश
(C) आंध्रप्रदेश
(D) राजस्थान
उत्तर --(D) राजस्थान✅✅
15.बाघों का प्रमुख रिजर्व सरिस्का किस राज्य में अवस्थित है?
(A) मध्य प्रदेश
(B) उत्तराखंड
(C) राजस्थान
(D) उत्तर प्रदेश
उत्तर --(C) राजस्थान✅✅
16.__________ राजस्थान के अलवर जिले में स्थित है
(A) दुधवा राष्ट्रीय उद्यान
(B) चिन्नार वन्यजीव अभ्यारण्य
(C) सरिस्का राष्ट्रीय उद्यान
(D) दांडेली वन्यजीव अभ्यारण्य
उत्तर --(C) सरिस्का राष्ट्रीय उद्यान✅✅
17.________________ महाराष्ट्र के चंद्रपुर जिले में सबसे पुराना और सबसे बड़ा राष्ट्रीय उद्यान है|
(A) दांडेली वन्यजीव अभ्यारण्य
(B) बांधवगढ़ राष्ट्रीय उद्यान
(C) बांदीपुर राष्ट्रीय उद्यान
(D) दताडोबा अंधारी बाघ प्रोजेक्ट
उत्तर --(D) ताडोबा अंधारी बाघ प्रोजेक्ट✅✅
18.मेलघाट बाघ अभयारण्य किस राज्य में है?
(A) महाराष्ट्र
(B) मध्य प्रदेश
(C) राजस्थान
(D) पश्चिम बंगाल
उत्तर --(A) महाराष्ट्र✅✅
19.बुक्सा बाघ परियोजना भारत के किस राज्य में स्थित है?
(A) पश्चिम बंगाल
(B) गुजरात
(C) राजस्थान
(D) मध्य प्रदेश
उत्तर --(A) पश्चिम बंगाल✅✅
20.निम्नलिखित में से किस राज्य में ‘दम्पा टाइगर रिजर्व’ स्थित है?
(A) उड़ीसा
(B) मिजोरम
(C) कर्नाटक
(D) असम
उत्तर --(B) मिजोरम✅✅
21.भारत के निम्नलिखित टाइगर रिजर्व में कौन-सा मिजोरम में अवस्थित है?
(A) भद्रा
(B) दम्पा
(C) बुक्सा
(D) मेलघाट
उत्तर --(B) दम्पा✅✅
22.सिमलीपाल टाइगर रिजर्व किस राज्य में है?
(A) उड़ीसा
(B) छत्तीसगढ़
(C) आंध्रप्रदेश
(D) महाराष्ट्र
उत्तर --(A) उड़ीसा✅✅
23.उड़ीसा राज्य में सिमलीपाल की प्रसिद्धि का कारण है, इसके-
(A) वन्य-जीव अभयारण्य
(B) सागर तट पर अछूते पुलिन
(C) पत्थरों को काटकर बनाए गए मन्दिर
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
उत्तर --(A) वन्य-जीव अभयारण्य✅✅
24.अनामलाई टाइगर रिजर्व किस राज्य में है?
(A) केरल
(B) तमिलनाडु
(C) मध्यप्रदेश
(D) तेलंगाना
उत्तर --(B) तमिलनाडु✅✅
25.पेरियार गेम अभयारण्य प्रसिद्ध है-
(A) जंगली हाथियों के लिए
(B) बाघों के लिए
(C) चित्तीदार हिरणों के लिए
(D) शेरों के लिए
उत्तर --(A) जंगली हाथियों के लिए✅✅
26.पेरियार टाइगर रिजर्व/पेरियार वन्यजीव अभयारण्य किस राज्य में है?
(A) उत्तराखंड
(B) केरल
(C) तमिलनाडु
(D) तेलंगाना
उत्तर --(B) केरल✅✅
27.सबरीमाला एक हिंदू तीर्थ क्षेत्र है, यह किस बाघ अभयारण्य क्षेत्र में स्थित है?
(A) पन्ना
(B) पेरियार
(C) कान्हा
(D) बांदीपुर
उत्तर --(B) पेरियार✅✅
28.पेरियार नेशनल पार्क किस पर्वत श्रृंखला में है?
(A) पश्चिमी घाट
(B) पूर्वी घाट
(C) विंध्य पर्वतमाला
(D) अरावली पर्वतमाला
उत्तर --(A) पश्चिमी घाट✅✅
29.दुधवा टाइगर रिजर्व किस राज्य में है?
(A) पश्चिम बंगाल
(B) छत्तीसगढ़
(C) उत्तरप्रदेश
(D) कर्नाटक
उत्तर --(C) उत्तरप्रदेश✅✅
30.कवल टाइगर रिजर्व किस राज्य में है?
(A) पश्चिम बंगाल
(B) तमिलनाडु
(C) तेलंगाना
(D) कर्नाटक
उत्तर --(C) तेलंगाना✅✅
31.मेलघाट टाइगर रिजर्व किस राज्य में हैं?
(A) उत्तराखंड
(B) अरुणाचल प्रदेश
(C) राजस्थान
(D) महाराष्ट्र
उत्तर --(D) महाराष्ट्र✅✅
32.कान्हा नेशनल पार्क कहां स्थित है?
(A) मध्य प्रदेश
(B) आंध्र प्रदेश
(C) बिहार
(D) तमिलनाडु
उत्तर --(A) मध्य प्रदेश✅✅
33.कान्हा टाइगर रिजर्व किस राज्य में है?
(A) मध्य प्रदेश
(B) छत्तीसगढ़
(C) आंध्रप्रदेश
(D) महाराष्ट्र
उत्तर --(A) मध्य प्रदेश✅✅
34.कान्हा राष्ट्रीय उद्यान दलदली हिरण की दुर्लभ और लगभग विलुप्त प्रजातियों को बचाने वाला है, जिसे इसके रूप में भी जाना जाता है-
(A) नीलगाय
(B) चिंकारा
(C) काला हिरण
(D) बारहसिंगा
उत्तर --(D) बारहसिंगा✅✅
35.अमराबाद टाइगर रिजर्व किस राज्य में है?
(A) प. बंगाल
(B) तमिलनाडु
(C) आंध्रप्रदेश
(D) महाराष्ट्र
उत्तर --(C) आंध्रप्रदेश✅✅
36.निम्नलिखित में से कौन-सा छत्तीसगढ़ के बस्तर क्षेत्र में स्थित है?
(A) बालफ्राकस राष्ट्रीय उद्यान
(B) बांधवगढ़ राष्ट्रीय उद्यान
(C) इंद्रावती राष्ट्रीय उद्यान
(D) राजाजी राष्ट्रीय उद्यान
उत्तर --(C) इंद्रावती राष्ट्रीय उद्यान✅✅
37.इंद्रावती टाइगर रिजर्व किस राज्य में है?
(A) पश्चिम बंगाल
(B) छत्तीसगढ़
(C) राजस्थान
(D) तेलंगाना
उत्तर --(B) छत्तीसगढ़✅✅
38.मानस राष्ट्रीय उद्यान/मानस वन्यजीव अभयारण्य किस राज्य में है?
(A) सिक्किम
(B) असम
(C) महाराष्ट्र
(D) ओडिशा
उत्तर --(B) असम✅✅
39.किस राज्य में मानस टाइगर रिजर्व/मानस पशुविहार है?
(A) केरल
(B) असम
(C) मध्यप्रदेश
(D) तेलंगाना
उत्तर --(B) असम✅✅
40.कालाक्कड-मुंडानथुराई टाइगर रिजर्व किस राज्य में है?
(A) उत्तराखंड
(B) अरुणाचल प्रदेश
(C) छत्तीसगढ़
(D) तमिलनाडु
उत्तर --(D) तमिलनाडु✅✅
41.सुंदरवन टाइगर रिजर्व किस राज्य में है?
(A) पश्चिम बंगाल
(B) असम
(C) आंध्रप्रदेश
(D) ओडिशा
उत्तर --(A) पश्चिम बंगाल✅✅
42.कौन-सा उद्यान बांग्लादेश के साथ भी अपनी सीमाओं को साझा करता है?
(A) पन्ना राष्ट्रीय उद्यान
(B) कंचनजंघा राष्ट्रीय उद्यान
(C) काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान
(D) सुंदरवन राष्ट्रीय उद्यान
उत्तर --(D) सुंदरवन राष्ट्रीय उद्यान✅✅
43.गुजरात के गिर राष्ट्रीय उद्यान और सासन गिर अभयारण्य भारत में इकलौते वन्यजीव अभयारण्य है जिनमें _________ पाए जाते हैं|
(A) काला हिरण
(B) एक सिंग का गेंडा
(C) एशियाई सिंह
(D) बंगाल के बाघ
उत्तर --(C) एशियाई सिंह✅✅
44.गिर के जंगल __________ में स्थित है|
(A) कर्नाटक
(B) जम्मू कश्मीर
(C) गुजरात
(D) केरल
उत्तर --(C) गुजरात✅✅
45.काजीरंगा नेशनल पार्क प्रसिद्ध है-
(A) मगर के लिए
(B) शेर के लिए
(C) बाघ के लिए
(D) गैंडे के लिए
उत्तर --(D) गैंडे के लिए✅✅
46.गेंडा के लिए प्रसिद्ध अभयारण्य कौन-सी है और यह किस राज्य में स्थित है?
(A) कार्बेट, उत्तराखंड
(B) रणथंबोर, राजस्थान
(C) काजीरंगा, असम
(D) गिर, गुजरात
उत्तर --(C) काजीरंगा, असम✅✅
47.गभारत में गेंडे का प्राकृतिक निवास कहां है?
(A) नीलगिरि
(B) काजीरंगा
(C) गिर वन
(D) भरतपुर
उत्तर --(B) काजीरंगा✅✅
48.काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान किस लुप्तप्राय प्राणी का इकलौता प्राकृतिक वास है?
(A) दलदली हिरण
(B) एशियाई सिंह
(C) एक सींग का गेंडा
(D) हिम तेंदुए
उत्तर --(C) एक सींग का गेंडा✅✅
49.‘भरतपुर पक्षी अभयारण्य’ किस राज्य में स्थित है?
(A) राजस्थान
(B) केरल
(C) उड़ीसा
(D) कर्नाटक
उत्तर --(A) राजस्थान✅✅
50.बांधवगढ़ राष्ट्रीय उद्यान किस राज्य में है?
(A) झारखंड
(B) गुजरात
(C) मध्य प्रदेश
(D) महाराष्ट्र
उत्तर --(C) मध्य प्रदेश✅✅
51.भारत में सबसे बड़ा वन्यजीव अभ्यारण्य निम्न में से किस जानवर के लिए प्रसिद्ध है?
(A) बाघ
(B) कपि (वानर)
(C) गैंडा
(D) भारतीय जंगली गधा
उत्तर --(D) भारतीय जंगली गधा✅✅
52.पन्ना राष्ट्रीय उद्यान किस राज्य में है?
(A) मध्यप्रदेश
(B) गुजरात
(C) महाराष्ट्र
(D) राजस्थान
उत्तर --(A) मध्यप्रदेश✅✅
53.मध्य प्रदेश का शिवपुरी राष्ट्रीय पार्क किस लिए महत्वपूर्ण है?
(A) तेंदुआ और चीतल
(B) पक्षी
(C) जंगली भैंसा
(D) बाघ और हाथी
उत्तर --(A) तेंदुआ और चीतल✅✅
54.दांडेली वन्यजीव अभयारण्य किस राज्य में है?
(A) कर्नाटक
(B) गुजरात
(C) महाराष्ट्र
(D) ओडिशा
उत्तर --(A) कर्नाटक✅✅
55.ग्रेट हिमालयन नेशनल पार्क किस राज्य में है?
(A) सिक्किम
(B) हिमाचल प्रदेश
(C) अरुणाचल प्रदेश
(D) जम्मू और कश्मीर
उत्तर --(B) हिमाचल प्रदेश✅✅
Very Nice भारत का सबसे बड़ा नेशनल पार्क कौन सा है?
जवाब देंहटाएं