BIHAR BOARD SCIENCE OBJECTIVE QUESTIONS
SET -5
1. निम्नलिखित में से कौन अधातु है?
(A) कार्बन
(B) सोडियम
(C) एल्युमिनियम
(D) कैल्सियम
उत्तर :-A2. समजात अंगों का उदाहरण है
(A) हमारा हाथ तथा कुत्ते के अग्रपाद
(B) हमारे दाँत तथा हाथी के दाँत
(C) आलू एवं घास के उपरिभूस्तारी
(D) उपरोक्त सभी
उत्तर :-D3. पानी में डूबे एक उत्तल लेंस की फोकस दूरी हवा में इसकी फोकस दूरी की अपेक्षा
(A) अधिक होती है
(B) कम होती है
(C) अपरिवर्तित रहती है।
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर :-B4. जब CO2, गैस को पानी में घोला जाता है, तो विलयन का pH होता है
(A)7 से अधिक
(B) 7
(C) 7 से कम
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर :-C5. विरंजक चूर्ण का अणुसूत्र होता है
(A) Ca(OH)2
(B) CaOCI
(C) CaOCl2
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर :-C6. एक ऐमीटर का परिसर (Range) 0.3 ऐम्पीयर है और इस ऐमीटर के स्केल (Scale) पर डिविजनों (Divisions) की संख्या 30 है, तो उस ऐमीटर का अल्पमापांक (Least count) है
(A) 100 A
(B) 10 A
(C) 0.1 A
(D) 0.01 A
उत्तर :-D7. एक भूरे रंग का चमकदार तत्त्व 'X' को वायु की उपस्थिति में गर्म करने पर वह काले रंग का हो जाता है। तत्त्व 'X' का नाम बताइए।
(A) Na
(B) Mg
(C) Cu
(D) K
उत्तर :-C8. ग्लूकोज में कार्बन के कितने अणु होते हैं?
(A) 3
(B) 4
(C) 5
(D) 6
उत्तर :-D9. भ्रूण को माँ के रुधिर से ही पोषण मिलता है, इसके लिए एक विशेष संरचना होती है जिसे कहते हैं
(A) अंडवाहिका
(B) अंडाशय
(C) प्लैसेंटा
(D) इनमें से सभी
उत्तर :-C10. सामान्य दृष्टि के वयस्क के लिए स्पष्ट-दृष्टि की न्यूनतम दूरी होती है, लगभग
(A) 2.5 cm
(B) 2.5 m
(C) 25 cm
(D) 25m
उत्तर :-C11. विकास के आधार पर निम्नलिखित में से किसका शारीरिक अभिकल्प उत्तम है ?
(A) जीवाणु
(B) मकड़ी
(C) मछली
(D) चिम्पैजी
उत्तर :-D12. नीचे दी गयी अभिक्रिया के संबंध में कौन-सा कथन सत्य है ?
ZnO+C→ Zn + CO
(A) कार्बन उपचयित हो रहा है।
(B) Zno उपचयित हो रहा है
(C) कार्बन अपचयित हो रहा है।
(D) कार्बन मोनो-ऑक्साइड उपचयित
उत्तर :-A13. कौन-सी गैस उत्सर्जित होगी, जब धातुएँ जल के साथ अभिक्रिया करेंगी?
(A) ऑक्सीजन
(B) कार्बन डाइऑक्साइड
(C) हाइड्रोजन
(D) नाइट्रोजन
उत्तर :-C14. हमारा शरीर किस pH परिसर के बीच कार्य करता है?
(A) 6 से 6.8
(B) 7 से 7.8
(C) 8 से 8.8
(D) 9 से 9.8
उत्तर :-B15. एल्कीन का सामान्य सूत्र है
(A) CnH2n
(B) CnH2n +2
(C) CnH2n -2
(D) CnH2n-1
उत्तर :-A16. निम्नलिखित में से कौन सा ऊर्जा का नवीकरणीय स्रोत है?
(A) जैव मात्रा
(B) कोयला
(C) पेट्रोलियम
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर :-A17. निम्नलिखित में कौन सा एक प्राकृतिक पारिस्थितिक तंत्र है?
(A) तालाब
(B) फसल क्षेत्र
(C) झील
(D) जंगल
उत्तर :-C18. तत्त्व X, XCl2 सूत्र का एक क्लोराइड बनाता है जो एक ठोस है तथा जिसका गलनांक उच्च है। आवर्त सारणी में यह तत्त्व संभवत: दिए गए किस तत्त्व के वर्ग समूह के अंतर्गत होगा
(A) Na
(B) Mg
(C) Al
(D) Si
उत्तर :-B19. नाइट्रोजन के द्विपरमाणुक अणु में कैसा आबंध होगा?
(A) एक आबंध
(B) द्वि-आबंध
(C) त्रिआबंध
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर :-C20. निर्वात में प्रकाश की चाल है
(A) 3 x106 m/s
(B) 3 x 107 m/s
(C) 3 x 108 m/s
(D) 3 x 109 m/s
उत्तर :-C21. किसी चालक की वैद्युत प्रतिरोधकता निर्भर करती है
(A) चालक की लम्बाई पर
(B) चालक के अनुप्रस्थ काट क्षेत्रफल पर
(C) चालक के पदार्थ की प्रकृति पर
(D) इनमें से सभी
उत्तर :-D22. दंत विशेषज्ञ किस दर्पण का उपयोग मरीजों के दाँतों का बडा प्रतिबिंत देखने में करता है
(A) समतल दर्पण
(B) अवतल दर्पण
(C) उत्तल दर्पण
(D) इनमें से सभी
उत्तर :-B23. कौन सा लेंस अपसारी लेंस भी कहलाता है?
(A) अवतल लेंस
(B) उत्तल लेंस
(C) अवतल एवं उत्तल लेंस दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर :-A24. पुतली के साइज को कौन नियंत्रित करता है?
(A) पक्ष्माभी
(B) परितारिका
(C) नेत्र लेंस
(D) रेटिना (दृष्टिपटल)
उत्तर :-B25. किस दृष्टि दोष को अवतल और उत्तल दोनों लेंसों से बने द्विफोकसी लेंस द्वारा संशोधित किया जा सकता है?
(A) निकट दृष्टि दोष
(B) दीर्घ-दृष्टि दोष
(C) जरा-दूर दृष्टिता
(D) मोतियाबिंद
उत्तर :-C26. शब्दकोष के छोटे अक्षरों को पढ़ने के लिए किस लेंस का उपयोग करना पसंद करंगें ?
(A) 50 cm फोकस दूरी का उत्तल लेंस
(B) 50 cm फोकस दूरी का अवतल लेंस
(C) 5 cm फोकस दूरी का उत्तल लेंस
(D) 5 cm फोकस दूरी का अवतल लेंस
उत्तर :-C27. निम्नलिखित में से कौन विद्युत विभवान्तर का SI मात्रक है?
(A) वोल्ट
(B) ओम
(C) वोल्ट प्रति कूलॉम
(D) ऐम्पियर
‘’उत्तर :-A28. लघुपथन (शार्ट सर्किट) के समय परिपथ में विद्युत धारा का मान
(A) बहुत कम हो जाता है
(B) परिवर्तित नहीं होता है
(C) बहुत अधिक बढ़ जाता है
(D) निरंतर परिवर्तित होता है
उत्तर :-C29. पश्चिम की ओर प्रक्षेपित कोई धनावेशित कण (अल्फा कण) किसी चुबंकीय क्षेत्र द्वारा उत्तर की ओर विक्षेपित हो जाता है। चुबंकीय क्षेत्र की दिशा क्या है?
(A) दक्षिण की ओर
(B) पूर्व की ओर
(C) अधोमुखी
(D) उपरिमुखी
उत्तर :-C30. ताँबे के तार की एक आयताकार कुंडली किसी चुंबकीय क्षेत्र में घूर्णी गति कर रही है। इस कुंडली में प्रेरित विद्युत धारा की दिशा में कितने परिभ्रमण के पश्चात् परिवर्तन होता है
(A) दो (B) आधे (C) एक (D) एक- चौथाई
उत्तर :-B31. किसी विद्युत धारावाही सीधी लंबी परिनालिका के भीतर चुंबकीय क्षेत्र-
(A) शून्य होता है
(B) इसके सिरे की ओर जाने पर घटता है
(C) इसके सिरे की ओर जाने पर बढ़ता है
(D) सभी बिन्दुओं पर समान होता है
उत्तर :-D32. सौर कुकर के लिए कौन सा दर्पण सर्वाधिक उपयुक्त होता है?
(A) समतल दर्पण
(B) उत्तल दर्पण
(C) अवतल दर्पण
(D) इनमें सभी
उत्तर :-C33. निम्नलिखित में किस विलयन का उपयोग दीवारों की सफेदी करने के लिए किया जाता
(A) Ca(HCO3)2
(B) Ca(OH)2
(C) Na(OH)
(D) Na(HCO3)
उत्तर :-B34. Na2SO4 (aq) + BaCl2 (ag) → BaSO4(S) + 2NaCl (aq) किस प्रकार की अभिक्रिया है ?
(A) संयोजन अभिक्रिया
(B) वियोजन अभिक्रिया
(C) द्वि विस्थापन अभिक्रिया
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर :-C35. निम्नलिखित में से कौन सा बुझा हुआ चूना है?
(A) CaO
(B) Ca(OH)2
(C) CaCO3
(D) Ca
उत्तर :-B36. लवण Na2CO3 का जलीय विलयन का pH है
(A)7
(B) 7 से अधिक
(C) 7 से कम
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर :-B37. 'बॉक्साइट' किस धातु का महत्त्वपूर्ण अयस्क है?
(A) ताँबा
(B) जस्ता
(C) एल्युमिनियम
(D) लोहा
उत्तर :-C38. लोहा एवं इस्पात को जंग से सुरक्षित रखने के लिए उस पर किस धातु की पतली परत चढ़ायी जाती है?
(A) ताँबा
(B) चाँदी
(C) सोना
(D) जिंक
उत्तर :-D39. किस रासायनिक यौगिक को गर्म करने पर 'प्लास्टर ऑफ पेरिस' (Plaster of Paris) प्राप्त किया जा सकता है?
(A) विरंजक चूर्ण
(B) जिप्सम
(C) चूना पत्थर
(D) कच्चा चूना
उत्तर :-B40. प्रोपेनोन में उपस्थित प्रकार्यात्मक समूह है?
उत्तर :-C41. ऐसेटिक अम्ल का IUPAC नाम है
(A) ऐथेनॉइक अम्ल
(B) मेथेनॉइक अम्ल
(C) प्रोपेनोन
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर :-A
42. विद्युत अपघटनी परिष्करण में अशुद्ध धातु को बनाया जाता है
(A) एनोड
(B) कैथोड
(C) अपघट्य
(D) इनमे सभी
उत्तर :-A43. 'अष्टक सिद्धांत' को किसने स्थापित किया?
(A) डॉबेराइनर
(B) न्यूलैंड्स
(C) मेन्डेलीफ
(D) हेनरी मोसले
उत्तर :-B44. आधुनिक आवर्त नियम के अनुसार, तत्त्वों का गुण धर्म
(A) परमाणु द्रव्यमान का आवर्त फलन है
(B) परमाणु संख्या का आवर्त फलन है
(C) परमाणु साइज का आवर्त फलन है
(D) परमाणु आयतन का आवर्त फलन है
उत्तर :-B45. निम्नलिखित में कौन-सा आयन लाल लिटमस विलयन को नीला कर सकता है?
(A) H+
(B) OH-
(C) Cl-
(D) O2-
उत्तर :-B46. पादप में जाइलम उत्तरदायी है
(A) जल का वहन
(B) भोजन का पाचन
(C) अमीनो अम्ल का वहन
(D) ऑक्सीजन का वहन
उत्तर :-A47. निम्नलिखित में किसे कोशिका का 'ऊर्जा मुद्रा' के रूप में जाना जाता है?
(A) ADP
(B) ATP
(C) DTP
(D) PDP
उत्तर :-B48. पत्तियों में गैसों का आदान-प्रदान कहाँ होता है?
(A) शिरा
(B) रंध्र
(C) मध्यशिरा
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर :-B49. हृदय से रक्त (रूधिर) को सम्पूर्ण शरीर में पंप किया जाता है
(A) फेफड़ों द्वारा
(B) निलय द्वारा
(C) आलिंदों द्वारा
(D) इनमें सभी
उत्तर :-B50. कौन सा पादप हार्मोन पत्तियों के मुरझाने के लिए उत्तरदायी है?
(A) ऑक्सीन
(B) साइटोकाइनिन
(C) एब्सिसिक अम्ल
(D) जिब्बेरेलिन
उत्तर :-C51. जड़ का अधोगामी वृद्धि है
(A) प्रकाशानुवर्तन
(B) गुरुत्वानुवर्तन
(C) जलानुवर्तन
(D) रसायनानुवर्तन
उत्तर :-B52. पॉन्स, मेडुला और अनुमस्तिष्क
(A) अग्रमस्तिष्क का हिस्सा है
(B) मध्य मस्तिष्क का हिस्सा है।
(C) पश्च मस्तिष्क का हिस्सा है
(D) प्रमस्तिष्क का हिस्सा है।
उत्तर :-C53. निम्नलिखित कौन सी अनैच्छिक क्रिया नहीं है?
(A) वमन
(B) चबाना
(C) लार आना
(D) हृदय का धड़कना
उत्तर :-B54. अलैंगिक जनन मुकुलन द्वारा होता है
(A) अमीबा में
(B) यीस्ट में
(C) प्लैज्मोडियम में
(D) लेस्मानिया
उत्तर :-B55. शुक्राणु का निर्माण होता है
(A) वृषण में
(B) गर्भाशय में
(C) अंडाशय में
(D) इनमें सभी में
उत्तर :-A56. लिंग गुण-सूत्र का पूर्ण जोड़ा पाया जाता है
(A) पुरुष में
(B) स्त्री में
(C) पुरुष और स्त्री दोनों में
(D) किसी में नहीं
उत्तर :-B57. मानव शरीर के किसी सामान्य कोशिका में गुणसूत्रों के कितने युग्म होते हैं?
(A) 21
(B) 22
(C) 23
(D) 46
उत्तर :-C58. निम्न में से कौन-से समूहों में केवल जैव निम्नीकरणीय पदार्थ है
(A) घास, पुष्प तथा चमड़ा
(B) घास, लकड़ी तथा प्लास्टिक
(C) फसलों के छिलके, केक एवं रबर
(D) केक, लकड़ी एवं घास
उत्तर :-D59. गोलीय दर्पण के परावर्तन पृष्ठ की वृत्ताकार सीमा रेखा का व्यास कहलाता है
(A) मुख्य फोकस
(B) वक्रता त्रिज्या
(C) प्रधान अक्ष
(D) गोलीय दर्पण का द्वारक
उत्तर :-D60. निम्नलिखित में से कौन उत्तल दर्पण की फोकस दूरी है जिसकी वक्रता त्रिज्या 32 cm है?
(A) +8 cm
(B) -8 cm
(C) + 16 cm
(D) - 16cm
उत्तर :-C61. यदि किसी विम्ब का प्रतिबिम्ब का आवर्द्धन ऋणात्मक है तो उस प्रतिविम्व की प्रकृति क्या होगी?
(A) वास्तविक और उल्टा
(B) वास्तविक और सीधा
(C) आभासी और सीधा
(D) आभासी और उल्टा
उत्तर :-A62. नेत्र में प्रवेश करने वाली प्रकाश किरणों का अधिकांश अपवर्तन होता
(A) नेत्रोद अंतर पृष्ठ पर
(B) अभिनेत्र के अंतरपृष्ठ पर
(C) कॉर्निया के बाहरी पृष्ठ पर
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर :-C63. जब सूर्य का प्रकाश वायुमंडल से गुजरता है, तो वायु के सूक्ष्म कण किस रंग के प्रकाश को अधिक प्रबलता से प्रकीर्ण करते हैं?
(A) लाल
(B) नारंगी
(C) हरा
(D) नीला
उत्तर :-D64. भारत में उत्पादित प्रत्यावर्ती विद्युत धारा की आवृति है
(A) 50 Hz
(B) 60 Hz
(C) 70 Hz
(D) 80 Hz
उत्तर :-A65. किसी वोल्टमीटर के स्कैल पर OV और IV के बीच 20 विभाजन चिह्न है, Hz वोल्टमीटर का अल्प मापांक (Least count) है-
(A) 0.5V
(B) 0.05V
(C) 0.005V
(D) 0.0005V
उत्तर :-B66. एक माइक्रो एम्पीयर विद्युत धारा निम्नलिखित में कौन सी है?
(A) 10-4A
(B) 10-5A
(C) 10-6A
(D) 10-7A
उत्तर :-C67. किसी छड़ चुम्बक के अंदर चुम्बकीय क्षेत्र रेखाओं की दिशा क्या होती है?
(A) उत्तर ध्रुव से दक्षिण ध्रुव
(B) दक्षिण ध्रुव से उत्तर ध्रुव
(C) उत्तर ध्रुव से पश्चिमी ध्रुव
(D) दक्षिण ध्रुव से पश्चिमी ध्रुव
उत्तर :-A68. घरेलू विद्युत परिपथ में उदासीन तार का रंग होता है
(A) लाल
(B) हरा
(C) काला
(D) पिला
उत्तर :-C69. किस युक्ति में विभक्त वलय दिक् परिवर्तन का कार्य करता है?
(A) विद्युत जनित्र
(B) विद्युत मोटर
(C) गैल्वेनोमीटर
(D) वोल्टमीटर
उत्तर :-B70. जल विद्युत संयंत्र किस ऊर्जा को विद्युत ऊर्जा में रूपांतरित करता है?
(A) तापीय ऊर्जा
(B) नाभिकीय ऊर्जा
(C) सौर ऊर्जा
(D) स्थितिज ऊर्जा
उत्तर :-D71. नरौरा नाभिकीय विद्युत संयंत्र किस राज्य में स्थित है?
(A) राजस्थान
(B) महाराष्ट्र
(C) उत्तर प्रदेश
(D) गुजरात
उत्तर :-C72. निम्नलिखित में से कौन सा बुझा हुआ चूना है?
(A) CaO
(B) Ca(OH)2
(C) CaCO3
(D) Ca
उत्तर :-B73. Zn + CuSO4→ ZnSO4+Cu
ऊपर दी गयी रासायनिक अभिक्रिया किस प्रकार की है?
(A) संयोजन अभिक्रिया
(B) विस्थापन अभिक्रिया
(C) द्विविस्थापन अभिक्रिया
(D) वियोजन अभिक्रिया
उत्तर :-B74. ऑक्सैलिक अम्ल का प्राकृतिक स्रोत निम्नलिखित में कौन है?
(A) संतरा
(B) टमाटर
(C) सिरका
(D) इमली
उत्तर :-B75. निम्नलिखित में कौन सबसे अधिक अभिक्रियाशील धातु है?
(A) Mg
(B) Ca
(C) Na
(D) K
उत्तर :-D76
(A) 3:2ऐक्वा रेजिया (रॉयल जल) किस अनुपात में सान्द्र हाइड्रोक्लोरिक अम्ल एवं सांद्र नाइट्रिक अम्ल का ताजा मिश्रण होता है?
(B) 2:3
(C) 3:1
(D) 1:3
उत्तर :-D77.
उत्तर :-D78. प्रोपेन का आण्विक सूत्र C3H8 है, इसमें-
(A) 7 सह संयोजक आबंध है
(B) 8 सह संयोजक आबंध है।
(C) 9 सह संयोजक आबंध है
(D) 10 सह संयोजक आबंध है
उत्तर :-D79. आधुनिक आवर्त सारणी में बाईं से दायीं ओर जाने पर परमाणु साइज (आकार)
(A) बढ़ता है
(B) घटता है
(C) अपरिवर्तित रहता है
(D) इनमें से कोई नही
उत्तर :-B80. आधुनिक आवर्त सारणी में कितने उर्ध्व स्तंभ है?
(A)7
(B) 9
(C) 15
(D) 18
उत्तर :-D81. एक छात्र जाँच परखनली में लिए गये सोडियम बाइकार्बोनेट के तनु विलयन में सार्भभौम सूचक की कुछ बूंन्द मिलाता है, तो निम्नलिखित में कौन सा रंग दिखेगा?
(A) नीला
(B) हरा
(C) नारंगी
(D) पीला
उत्तर :-B82. जब मैग्नीशियम फीता को जलाया जाता है, तो उत्पन्न आग की लौ होती है
(A) पीली
(B) नीली
(C) चमकीला ऊजला
(D) लाल
उत्तर :-C83. एक जाँच परखनली में लिए गये विलयन में एक लोहे की कील को डुबाया गया। आधे घंटे के बाद यह देखा गया कि विलयन का रंग परिवर्तित हो चुका है। उस जाँच परखनली में विलयन था
(A) ZnSO4
(B) CuSO4
(C) FeSO4
(D) Al2(SO4)3
उत्तर :-B84. निम्नलिखित में कौन से यंत्र का उपयोग रक्तदाब मापने में किया जाता है।
(A) बैरोमीटर
(B) मैनोमीटर
(C) स्फाईग्नो-मैनोमीटर
(D) इनमें से कोई नही
उत्तर :-C85. रक्त का कौन से अवयव घायल स्थान से रक्त स्राव के मार्ग को रक्त का थक्का बनाकर अवरूद्ध करता है?
(A) लाल रक्त कोशिकाएँ (R.B.C.)
(B) श्वेत रक्त कोशिकाएँ (W.B.C.)
(C) प्लेट लैट्स
(D) लसीका
उत्तर :-C86. अवटुग्रंथि को थायरॉक्सिन हॉर्मोन बनाने के लिए क्या आवश्यक है?
(A) सोडियम
(B) क्लोरिन
(C) फॉस्फोरस
(D) इनमें से सभी
उत्तर :-A87. मस्तिष्क का कौन सा भाग शरीर की स्थिति तथा संतुलन का अनुरक्षण करता है ?
(A) अग्र मस्तिष्क
(B) मध्य मस्तिष्क
(C) अनुमस्तिष्क
(D) इनमें से सभी
उत्तर :-C88. पादप हार्मोन ‘साइटोकिनिन' सहायक है
(A) प्ररोह के अग्रभाग की लम्बाई में वृद्धि के लिए
(B) तने के वृद्धि के लिए
(C) पादप का प्रकाश की ओर मुड़ने के लिए
(D) इनमें से सभी
उत्तर :-D89. हाइड्रा में प्रजनन की विधि निम्नलिखित में से कौन है?
(A) कायिक प्रवर्धन
(B) बीजाणु समासंघ
(C) मुकुलन
(D) विखंडन
उत्तर :-C90. पुष्प का कौन सा भाग परागकण बनाता है?
(A) बाह्यदल
(B) पंखुड़ी
(C) पुंकेसर
(D) स्त्रीकेसर
उत्तर :-C91. निम्न में से कौन मानव में मादा जनन तंत्र का भाग नहीं है?
(A) अंडाशय
(B) गर्भाशय
(C) शुक्रवाहिका
(D) डिंब वाहिनी
उत्तर :-C92. वंशागत नियमों का प्रतिपादप किसने किया?
(A) चार्ल्स डारबिन
(B) रोर्बट हुक
(C) जे.सी. बोस
(D) ग्रेगर जॉन मेंडल
उत्तर :-D93. स्त्रियों में लिंग गुणसूत्र का युग्म होता है
(A) XY
(B) XX
(C) YY
(D) इनमें सभी
उत्तर :-B94. मंड परीक्षण के लिए हरी पत्ती पर आयोडीन डालने से पहले पत्ती को एल्कोहॉल में उबाला जाता है
(A) मंड को घोलने के लिए
(B) क्लोरोफिल को घोलने के लिए
(C) पत्ती को मुलायम करने के लिए
(D) इनमें से सभी के लिए
उत्तर :-D95. स्लाइड को सर्वप्रथम कम्पाउंड माइक्रोस्कोप से देखा जाता है
(A) 5x पर
(B) 10x पर
(C) 25x पर
(D) 45x पर
उत्तर :-B96. दो तंत्रिका कोशिका के मध्य खाली स्थान को कहते हैं
(A) द्रुमिका
(B) सिनेप्स
(C) एक्सॉन
(D) आवेग
उत्तर :-B97. निम्न में कौन आहार श्रृंखला का निर्माण करता है?
(A) घास, गेहूँ तथा आम
(B) घास, बकरी तथा मानव
(C) बकरी, गाय तथा हाथी
(D) घास, बकरी तथा मछली
उत्तर :-B98. ऊर्जा का S.I. मात्रक होता है
(a) कैलोरी
(b) जूल
(c) ताप
(d) इनमें कोई नहीं
उत्तर :-B99. निम्न में से किसका अर्थ जल होता है?
(a) पेट्रो
(b) टरबो
(c) नाइट्रो
(d) हाइड्रो
उत्तर :-D100.निर्वात में प्रकाश की चाल क्या होती है
(a) 3 x 108 m/sec
(b) 3 x 108 cm/sec
(c) 3 x 108 km/sec
(d) इनमें कोई नहीं
उत्तर :-A