विज्ञान कक्ष 10 (महत्वपूर्ण वस्तुनिष्ठ प्रश्न, बिहार बोर्ड परीक्षा 2022)
SET - 4
1. इनमें से किसकी उपस्थिति के कारण रक्त लाल दिखाई देता है?
(A) थ्रोम्बिन
(B) फाइब्रिन
(C) हीमोग्लोबिन
(D) सीरम
उत्तर :- C2. थायरॉयड ग्रंथि से कौन-सा हॉर्मोन निकलता है ?
(A) वृद्धि हॉर्मोन
(B) थायरॉक्सीन
(C) इंसुलिन
(D) एंड्रोजन
उत्तर :- B3. दो न्यूरॉनों के संपर्क बिंदु को क्या कहते हैं
(A) सिनेप्स
(B) लिगामेंट
(C) मेनिंजस
(D) एक्सॉन
उत्तर :- A4. अंडाणु निषेचित होता है ?
(A) योनि में
(B) गर्भाशय में
(C) फेलोपियन नलिका में
(D) अंडाशय में
उत्तर :- C5. पुष्प का नर भाग है
(A) बाह्यदलपुंज
(B) दलपुँज
(C) पुमंग
(D) जायांग
उत्तर :- C6. इनमें से कौन अंतःस्रावी ग्रंथि नहीं है?
(A) पिट्युटरी
(B) थायरॉयड
(C) वृषण
(D) यकृत
उत्तर :- D7. किसी जीव की जीनी-संरचना क्या कहलाती है?
(A) फीनोटाइप
(B) जीनोटाइप
(C) प्रभावी लक्षण
(D) अप्रभावी लक्षण
उत्तर :- B8. टिंडल प्रभाव प्रकाश की कौन सी परिघटना को प्रदर्शित करता है?
(A) प्रकाश का परावर्तन
(B) प्रकाश का अपवर्तन
(C) प्रकाश का विक्षेपण
(D) प्रकाश का प्रकीर्णन
उत्तर :- D9. निम्न में से कौन सा असंतृप्त हाइड्रोकार्बन है?
(A) CH4
(B) C2H6
(C) C2H4
(D) इनमें सभी
उत्तर :- C10. निम्न में से कौन सा यौगिक ईंधन के रूप में इस्तेमाल किया जा सकता है?
(A) इथेनॉल
(B) प्रोपेनॉल
(C) इथेनॉइक अम्ल
(D) इनमें से सभी
उत्तर :- A11. निम्न में से कौन आहार श्रृंखला का निर्माण करता है?
(A) घास, गेहूँ तथा आम
(B) घाम, बकरी तथा मानव
(C) बकरी, गाय तथा हाथी
(D) घास. मछली तथा बकरी
उत्तर :- B12. मानव हृदय में कोष्ठों की संख्या कितनी है?
(A) 2
(B) 3
(C) 4
(D) 5
उत्तर :- C13. रासायनिक अभिक्रिया के दौरान किसी पदार्थ में ऑक्सीजन का ह्रास कहलाता है
(A) उपचयन
(B) अपचयन
(C) संक्षारण
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर :- B14. आधुनिक आवर्त सारणी में समूहो की संख्या है
(A) 7
(B) 8
(C) 9
(D)18
उत्तर :- D15. निम्नांकित में से कौन पुनरुद्भवन का उदाहरण है?
(A) हाइड़ा
(B) अमीवा
(C) स्पाइरोगाइरा
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर :- C16. तांबे की तार की एक आयताकार कुंडली किसी चुम्बकीय क्षेत्र में घूर्णी गति कर रही है। इस कुंडली में प्रेरित विधुत धारा की दिशा में कितने परिभ्रमण के पश्चात परिवर्तन होता है?
(A) दो
(B) एक
(C) आधे
(D) एक-चौथाई
उत्तर :- C17. सल्फर परमाणु की बाह्यतम कक्षा में इलेक्ट्रॉनों की संख्या कितनी होती है?
(A) 4
(B) 5
(C) 6
(D) 7
उत्तर :- C18. ग्लूकोज के एक अणु में ऑक्सीजन के कितने परमाणु होते हैं?
(A) 4
(B) 6
(C) 8
(D) 12
उत्तर :- B19. नयी कार्तीय चिह्न परिपाटी के अनुसार दर्पण के सामने रखे गये बिम्ब की विंब दूरी ली जाती है
(A) धनात्मक
(B) ऋणात्मक
(C) कभी धनात्मक कभी ऋणात्मक
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर :- B20. पित्त रस कहाँ से स्रावित होता है
(A) अग्नाशय से
(B) यकृत से
(C) छोटी आँत से
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर :- B21. निम्नांकित में से कौन मलेरिया परजीवी है?
(A) प्लाज्मोडियम
(B) लीशमैनिया
(C) प्रोटोजोआ
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर :- A22. ऐलुमिनियम पर मोटी ऑक्साइड की परत बनाने की प्रक्रिया कहलाती है
(A) जस्तीकरण
(B) एरोडीकरण
(C) समृद्धिकरण
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर :- B23. सामान्य नेत्र के लिए दूर-बिंदु है
(A) 25 मी
(B) 25 सेमी
(C) 25 मिमी
(D) अनंत
उत्तर :- D24. कौन-सी गैस वैश्विक ऊष्मण के लिए उत्तरदायी है?
(A) कार्बन डाइऑक्साइड
(B) ऑक्सीजन
(C) नाइट्रोजन
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर :- A25. कौन-सा अजैव निम्नीकरणीय कचरा है?
(A) टिशू पेपर
(B) केले का चिल्का
(C) थर्मोकोल
(D) इनमें से सभी
उत्तर :- C26. निम्न में से किस लेंस की फोकस दूरी धनात्मक होती है?
(A) अवतल लेंस
(B) उत्तल लेंस
(C) समतल-अवतल लेंस
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर :- B27. समान्तर क्रम में संयोजित प्रतिरोधों की संख्या घटने के उपरांत संयोजित प्रतिरोधों का कुल प्रतिरोध
(A) बढ़ता है।
(B) घटता है।
(C) अपरिवर्तित रहता है।
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर :- A28. कवक में पोषण की कौन-सी विधि पाई जाती है?
(A) मृतजीवी
(B) समभोजी
(C) स्वपोषी
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर :- A29. निम्न में से कौन सा पद विद्युत परिपथ में विद्युत शक्ति को निरूपित करता है?
(A) I2R
(B) IR2
(C) V2I
(D) VI2
उत्तर :- A30. निम्न में से कौन सा अंग संवेदीग्राही नहीं है?
(A) कान
(B) आँख
(C) नाक
(D) दिमाग
उत्तर :- D31. किस दर्पण का उपयोग सामान्यत: वाहनों का पश्च-दृश्य दर्पणों के रूप में किया जाता है ?
(A) समतल दर्पण
(B) अवतल दर्पण
(C) उत्तल दर्पण
(D) इनमें से कोई नही
उत्तर :- C32. किस वर्ण (रंग) का तरंगदैर्ध्य सबसे बड़ा है?
(A) लाल
(B) नीला
(C) पीला
(D) बैंगनी
उत्तर :- A33. समजात अंगों का उदाहरण है
(A) हमारा हाथ और कुत्ते के अग्रपाद
(B) हमारे दाँत और हाथी के दाँत
(C) आलू और घास के ऊपरी भूस्तारी
(D) उपरोक्त सभी
उत्तर :- D34. निम्न में से उत्तम ऊर्जा स्रोत कौन-सा है?
(A) कोयला
(B) लकड़ी
(C) पेट्रोलियम
(D) बायो-मास
उत्तर :- D35. कौन अंत: स्रावी और बाह्य स्रावी ग्रंथि जैसा कार्य नहीं करता है?
(A) अग्नाशय
(B) पीयूष ग्रंथि
(C) अंडाशय
(D) वृषण
उत्तर :- C36. फ्लेमिंग के वामहस्त नियम में बाएँ हाथ की तर्जनी संकेत करती हैI
(A) चालक पर आरोपित विद्युत बल की दिशा
(B) चुम्बकीय क्षेत्र की दिशा
(C) चालक में प्रवाहित विद्युत धारा की दिशा
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर :- B37. निम्न में कौन गंगा-प्रदूषण के लिए उत्तरदायी नहीं है?
(A) गंगा में मछली पालना
(B) गंगा में कपड़ों का धोना
(C) गंगा में अधजले शव को बहाना
(D) गंगा में रासायनिक अपशिष्ट उत्सर्जन
उत्तर :- A38. किस लेंस का उपयोग कर दीर्घदृष्टि दोष को संशोधित किया जा सकता है?
(A) अवतल लेंस
(B) उत्तल लेंस
(C) कभी अवतल लेंस और कभी उत्तल लेंस
(D) बेलनाकार लेंस
उत्तर :- B39. विरंजक चूर्ण का रासायनिक सूत्र है
(A) Ca(OH)2
(B) CaOCI2
(C) CaCO3
(D) Ca(HCO3)2
उत्तर :- B40. कौन-सा पदार्थ लाल लिटमस को नीला कर देता है?
(A) अम्ल
(B) क्षार
(C) लवण
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर :- B41. कौन-सा अभिलक्षण वंशानुगत नहीं है?
(A) आँख का रंग
(B) चमड़ी का रंग
(C) शरीर का आकार
(D) बाल की प्रकृति
उत्तर :- D42. शुद्ध जल का pH मान होता है
(A) 6
(B) 7
(C) 8
(D) 9
उत्तर :- B43. कौन- -सा कार्बन यौगिक सबसे अधिक अभिक्रियाशील है?
(A) CH4
(B) C2H6
(C) C2H4
(D) C3H8
उत्तर :- C44. हाइड्रोजन के दो परमाणुओं के बीच कितने आबंध बनते हैं?
(A) एक आबंध
(B) द्वि-आबंध
(C) त्रि-आबंध
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर :- A45. विद्युत ऊर्जा का व्यापारिक मात्रक क्या है?
(A) वाट
(B) वाट/घंटा
(C) यूनिट
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर :- C46. इनमें से कौन पादप हार्मोन है
(A) इंसुलिन
(B) थायरोक्सिन
(C) एस्ट्रोजन
(D) साइटोकाइनिन
उत्तर :- D47. सुरंगम किस राज्य की जल संग्रहण व्यवस्था है?
(A) हिमाचल प्रदेश
(B) तमिलनाडु
(C) केरल
(D) कर्नाटक
उत्तर :- C48. दांतो को साफ करने के लिए दंत मंजन प्राय: होता है?
(A) छारीय
(B) अम्लीय
(C) लवण युक्त
(D) इनमें कोई नहीं
उत्तर :- A49. किसी लेंस द्वारा उत्पन्न आवर्धन का SI मात्रक क्या है?
(A) मी
(B) सेमी
(C) मीमी
(D) मात्रकविहिन
उत्तर :- D50. क्लोरीन के परमाणु की बाह्यतम कक्षा में इलेक्ट्रॉन की
संख्या कितनी होती है?
(A) पांच
(B) छह
(C) सात
(D) आठ
उत्तर :- C51. कौन सा हाइड्रोकार्बन सबसे सरल यौगिक है?
(A) मेथेन
(B) एथेन
(C) प्रोपेन
(D) ब्यूटेन
उत्तर :- A52. किसी कोश में इलेक्ट्रॉनों की अधिकतम संख्या होती है?
(A) n2
(B) 2n2
(C) 3n2
(D) 4n2
उत्तर :- B53. निम्न में से कौन बौने पौधे को दर्शाता है?
(A) Tt
(B) tT
(C) tt
(D) TT
उत्तर :- C54. मेरुरज्जु निकलता है?
(A) प्रमस्तिष्क से
(B) अनुमस्तिष्क से
(C) पॉनस से
(D) मेडुला से
उत्तर :- D55. किसी अंतरिक्ष यात्री को आकाश कैसा प्रतीत होता है?
(A) काला
(B) नीला
(C) लाल
(D) इसमें कोई नहीं
उत्तर :- A56. रुधिर का कौन सा अवयव रक्तस्राव को रोकने में मदद करता है?
(A) लसिका
(B) प्लाज्मा
(C) प्लेटलेट्स
(D) इनमें कोई नहीं
उत्तर :- C57. एल्केन का सामान्य सूत्र है?
(A) CnH2n+2
(B) CnH2n
(C) CnH2n-1
(D) CnH2n-2
उत्तर :- A58. निम्न में से कौन सा पर्यावरण अनुकूल नहीं है?
(A) पैदल चलना
(B) साइकिल से चलना
(C) मोटर साइकिल से चलना
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर :- C59. ऑक्सीजन के दो परमाणुओं के बीच कितने आबंध बनते है
(A) एक आबंध
(B) दो आबंध
(C) त्रि आबंध
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर :- B60. स्वपोषी पोषण के लिए आवश्यक है?
(A) पर्णहरित
(B) सूर्य का प्रकाश
(C) कार्बन डाइऑक्साइड
(D) इनमें सभी
उत्तर :- D61. नेत्र में प्रवेश करने वाली प्रकाश किरणों का अधिकांश
अपवर्तन कहां होता है?
(A) कार्निया के बाहरी पृष्ठ पर
(B) अभिनेत्र लेंस पर
(C) नेत्रोद में
(D) दृष्टिपटल पर
उत्तर :- A62. ओजोन परत किस हानिकारक विकिरण से पृथ्वी को सुरक्षा प्रदान करती है?
(A) अवरक्त विकिरण
(B) तापीय विकिरण
(C) पराबैंगनी विकिरण
(D) इनमें में सभी
उत्तर :- C63. निम्न में कौन सा स्वच्छ ऊर्जा स्रोत हैं?
(A) कोयला
(B) लकड़ी
(C) प्राकृतिक गैस
(D) इनमें से सभी
उत्तर :- C64. निम्न में से कौन एक उभय लिंगी जंतु है?
(A) केंचुआ
(B) कुत्ता
(C) बिल्ली
(D) बकरी
उत्तर :- A65. निम्न में से कौन एक लिंगी पुष्प है?
(A) गुड़ हल पुष्प
(B) सरसो पुष्प
(C) पपीता पुष्प
(D) गुलाब पुष्प
उत्तर :- C66. कौन सा धातु कमरे के तापमान पर तरल अवस्था में पाया जाता है?
(A) मरकरी (पारा)
(B) ब्रोमीन
(C) सल्फर
(D) सोडियम
उत्तर :- A67. धोबिया सोडा का रासायनिक सूत्र है
(A) NaHCO3
(B) Na2CO3.10H2O
(C) Ca(OH)2
(D) इनमें कोई नहीं
उत्तर :- B68. निम्न में से कौन सा जीवाणु जनित रोग नहीं है?
(A) गोनोरिया
(B) सिफलिस
(C) मस्सा
(D) इनमें सभी
उत्तर :- C69. निम्न में से किस धातु का गलनांक सबसे कम है?
(A) Al
(B) Na
(C) Cu
(D) Fe
उत्तर :- B70. कौन सा परंपरागत ऊर्जा स्रोत हैं?
(A) जैव मात्रा (बायोमास)
(B) नाभिकीय उर्जा स्रोत
(C) भूतापीय ऊर्जा स्रोत
(D) इनमें कोई नहीं
उत्तर :- A71. संगमरमर का रासायनिक सूत्र क्या है?
(A) CaO
(B) Ca(OH)2
(C) CaCO3
(D) इनमें कोई नहीं
उत्तर :- C72. अतिभरण के समय विद्युत परिपथ में विद्युत धारा का
मान-
(A) बहुत कम हो जाता है
(B) परिवर्तित नहीं होता है
(C) बहुत अधिक बढ़ जाता है
(D) इनमें कोई नहीं
उत्तर :- C73. जैव विविधता का विशिष्ट स्थल है?
(A) फसल क्षेत्र
(B) नदी तट
(C) समुंद्र तट
(D) वन
उत्तर :- C74. वायुमंडल में प्रकाश का कौन सा रंग अधिक प्रकीर्णन करता है?
(A) लाल
(B) नीला
(C) पीला
(D) नारंगी
उत्तर :- B75. निम्न में से किस माध्यम में प्रकाश की चाल अधिकतम है?
(A) हवा
(B) जल
(C) शीशा
(D) हीरा
उत्तर :- A76. चालक का प्रतिरोध निर्भर नहीं करता है?
(A) चालक की लंबाई पर
(B) चालक की अनुप्रस्थ काट क्षेत्रफल पर
(C) चालक के तापमान पर
(D) चालक में प्रवाहित विद्युत धारा पर
उत्तर :- D77. पादपों में पाया जाने वाला वृद्धि हार्मोन निम्न में से कौन सा है?
(A) जीबरेलिन
(B) एड्रीनलिन
(C) इंसुलिन
(D) थायरॉक्सीन
उत्तर :- A78. निम्न में कौन सा उपधातु है
(A) Zn
(B) Ca
(C) Ge
(D) C
उत्तर :- C79. सामान्य अनुशिथिलन रक्तदाब होता है?
(A) 80 mm
(B) 100mm
(C) 120 mm
(D) 130 mm
उत्तर :- A80. विभक्त वलय का उपयोग किस उपकरण में किया जाता है?
(A) विद्युत मोटर
(B) विद्युत जनित्र
(C) ऐमीटर
(D) गैल्वेनोमीटर
उत्तर :- B81. विद्युत आवेश का SI मात्रक क्या है
(A) बोल्ट
(B) ओम
(C) एंपियर
(D) कूलाम
उत्तर :- D82. हमारा शरीर किस pH पारस के बीच कार्य करता है?
(A) 4.0 - 4.8
(B) 5.0 - 5.8
(C) 6.0 - 6.8
(D) 7.0 - 7.8
उत्तर :- D83. कार्बोहाइड्रेट, प्रोटीन तथा वसा के पूर्ण पाचन का स्थल निम्नलिखित में से कौन सा है?
(A) आमाशय
(B) यकृत
(C) छोटी आंत (क्षुद्रांत्र)
(D) बड़ी आँत (बृहद्रांत्र)
उत्तर :- C84. हमारे शरीर में कौन-सा हॉर्मोन कार्बोहाइड्रेट, प्रोटीन तथा वसा के उपापचय का नियंत्रण करता है?
(A) इंसुलिन
(B) थायरॉक्सिन
(C) टेस्टोस्टेरोन
(D) एस्ट्रोजन
उत्तर :- B85. किसी विद्युत धारावाही चालक तार द्वारा उत्पन्न चुंबकीय क्षेत्र की दिशा निर्धारित करने के लिए निम्नलिखित में से कौन सहायक है?
(A) दक्षिण-हस्त अंगुष्ठ नियम
(B) फ्लेमिंग का वाम-हस्त नियम
(C) फ्लेमिंग का दक्षिण-हस्त नियम
(D) इनमें से सभी
उत्तर :- D86. ग्लूकोज का विखण्डन पायरूवेट में होता है। यह प्रक्रम सम्पन्न होता है
(A) केन्द्रक में
(B) माइटोकॉन्ड्रिया में
(C) कोशिका द्रव में
(D) हरित लवक में
उत्तर :- C87. किसी प्रोटॉन का निम्नलिखित में से कौन सा गुण किसी चुम्बकीय क्षेत्र में मुक्त गति करते में समय परिवर्तित नहीं हो सकता है?
(A) चाल
(B) वेग
(C) संवेग
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर :- A88. एक प्रारूपी सौर सेल कितना विद्युत विभवान्तर विकसित करती है?
(A) 0.5 to 1.00
(B) 2.0 to 2.5V
(C) 3.0 to 4.5V
(D) 4.5 to 6.0 V
उत्तर :- A89. कर्नाटक में जल संग्रहण स्थान को कहा जाता है
(A) एरिस
(B) सुरंगम
(C) अहार
(D) कट्टा
उत्तर :- D90. 1 कूलॉम विद्युत आवेश कितने इलेक्ट्रॉनों में समाये आवेश के तुल्य होता है?
(A) 6 x 1017
(B) 6.25 x 1018
(C) 1.6 x 1019
(D) 1.6 x 10-19
उत्तर :- B91. निम्नलिखित में से कौन असंतृप्त हाइड्रोकार्बन है?
(A) मेथेन
(B) एथेन
(C) एथीन
(D) इनमें से सभी
उत्तर :- C92. ऐल्कोहॉल में उबली पत्ती पर आयोडीन विलयन की कुछ बूंद डालने पर पत्ती का रंग हो जाता है
(A) गुलाबी
(B) नीला
(C) नीला-काला
(D) काला
उत्तर :- B93. यदि किसी समबाहु त्रिभुज (प्रिज्म) में, निर्गत कोण और विचलन कोण क्रमश: 40° और 30° हैं तो आपतन कोण है
(A) 40°
(B) 50°
(C) 60°
(D) 70°
उत्तर :- D94. एक उत्तल लेंस की क्षमता 1 डाइऑप्टर है, तो उस लेंस की फोकस दूरी है
(A) +10 cm
(B) - 10 cm
(C) +100 cm
(D) -100 cm
उत्तर :- C95. निम्नलिखित में कौन-सा वाइरस संक्रमित रोग है?
(A) गोनोरिया
(B) सिफलिस
(C) HIV-AIDS
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर :- C96. पराग नलिका का बीजांड की ओर वृद्धि करना किस प्रकार के अनुवर्तन से संबंधित है ?
(A) प्रकाशानुवर्तन
(B) गुरुत्वानुवर्तन
(C) जलानुवर्तन
(D) रसायनानुवर्तन
उत्तर :- D97. एड्रीनलीन हॉर्मोन स्रावित होता है
(A) थाइमस ग्रंथि से
(B) पीयूष ग्रंथि से
(C) हाइपोथैलमस ग्रंथि से
(D) अधिवृक्क ग्रंथि से
उत्तर :- B98. एसीटिक अम्ल का तनु विलयन के बारे में कौन-सा अवलोकन सत्य है?
(A) यह सिरका सी गंध देता है।
(B) यह प्याज सी गंध देता है
(C) यह सड़े अंडे सी गंध देता है।
(D) यह सड़े मांस सी गंध देता
उत्तर :- A99. जब लिटमस विलयन न तो अम्लीय होता है, न ही क्षारीय, तब इस विलयन का रंग होता है
(A) लाल
(B) हरा
(C) बैंगनी
(D) पीला
उत्तर :- C100. श्वसन के अंतिम उत्पाद हैं
(A) CO2 और H20
(B) CO2 और ऊर्जा
(C) H2O और ऊर्जा
(D) CO2, H20 और ऊर्जा
उत्तर :- D
#SCIENCECLASS10
#TFCCENTREUMESHSIR
#BIHARBOARDEXAM
YOUTUBE LINK:-