NTPC OFFICIALS EXAM PAPER
Date 28-dec-2020 (First shift)
निम्नलिखित में से कौन-सा राज्य पूर्वोत्तर भारत के 'सेवन सिस्टर्स' राज्यों का सदस्य नहीं है?
(A) त्रिपुरा
(B) सिक्किम
(C) मेघालय
(D) मिजोरम
Explanation : अरुणाचल प्रदेश, असम, मणिपुर, मेघालय, मिजोरम , नागालैंड, त्रिपुरा
👉🏻सिक्किम को पर्यटकों का स्वर्ग भी माना जाता है।
👉🏻सिक्किम बड़ी इलायची का भारत में सबसे अधिक उत्पादन करने वाला राज्य है।
👉🏻सिक्किम को फल उद्यानों का शहर कहा जाता है।
👉🏻छतीसवाँ संविधान संशोधन (1975 ई) के द्वारा सिक्किम को भारत का वाईसवाँ राज्य बनाया गया।
किसी पदार्थ की मात्रा को मापने के लिए निम्नलिखित में से किस इकाई का उपयोग किया जाता है?
(A) लक्स
(B) मोल
(C) टेसला
(D) जूल
Explanation :
👉🏻 मोल एक SI इकाई है जिसका उपयोग किसी पदार्थ की मात्रा को मापने के लिए किया जाता है।
कुडनकुलम नाभिकीय विद्युत परियोजना किस राज्य में स्थित है?
(A) कर्नाटक
(B) गुजरात इसरो
(C) तमिलनाडु
(D) राजस्थान
Explanation :
👉🏻 ‘कुडनकुलम’ भारत का सबसे बड़ा परमाणु ऊर्जा स्टेशन है, जो दक्षिणी भारतीय राज्य तमिलनाडु के तिरुनेलवेली जिले के कुडनकुलम में स्थित है।
👉🏻 काकरापार परमाणु ऊर्जा संयंत्र- गुजरात (सूरत)
👉🏻 कैगा परमाणु ऊर्जा संयंत्र - कर्नाटक
👉🏻 तारापुर परमाणु ऊर्जा संयंत्र - महाराष्ट्र
👉🏻 रावतभाटा परमाणु उर्जा संयंत्र - राजस्थान
👉🏻 तारापुर परमाणु ऊर्जा संयंत्र संयुक्त राज्य अमेरीका की सहायता से स्थापित भारत का पहला परमाणु बिद्युत संयंत्र है।
(ISRO) ने किस वर्ष में मार्स ऑर्बिटर मिशन की शुरुआत की?
(A) 2012
(B) 2013
(C) 2014
(D) 2015
Explanation :
👉🏻 मार्स ऑर्बिटर मिशन 5 नवंबर, 2013 को सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र, श्रीहरिकोटा,से लॉन्च किया गया था।
👉🏻 ISRO का मुख्यालय बेंगलुरु में है।
👉🏻 इसरो ने 22 अक्टूबर, 2008 को चन्द्रयान-1 मिशन की शुरूआत की।
👉🏻 ISRO का फुल फॉर्म -Indian Space Research Organisation.
👉🏻 भारत का पहला उपग्रह आर्यभट 19 अप्रैल 1975 को सोवियत संघ के बैंकानूर अंतरिक्ष केन्द्र से इंटर कॉस्मोस प्रक्षेपण द्वारा अंतरिक्ष में छोड़ा गया था।
निम्नलिखित में से कौन-सा डीआरडीओ (DRDO) द्वारा विकसित एक मल्टी-बैरल रॉकेट सिस्टम है?
( A) त्रिशूल
(B) धनुष
(C) पिनाका
(D) पृथ्वी
Explanation :
👉🏻पिनाका, रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (DRDO) द्वारा विकसित एक बहु-बैरल रॉकेट सिस्टम है।
👉🏻धनुष जमीन से जमीन पर मार करने वाले प्रक्षेपास्त्रों में से एक है। इसकी मारक क्षमता 150 किमी है।
👉🏻त्रिशूल कम दूरी का जमीन (0 से 12 km) से हवा में मार करने वाला प्रक्षेपास्त्र है।
👉🏻'पृथ्वी' जमीन से जमीन पर मार करने वाला कम दूरी का बैलिस्टिक प्रक्षेपास्त्र है। इसका रेंज 150 km-450 km है।
' उबंटू (UBUNTU)' क्या है?
(A) वेब ब्राउजर
(B) एक्सटर्नल हॉर्ड ड्राइव
(C) मैलवेयर
(D) ऑपरेटिंग सिस्टम
Explanation :
👉🏻 उबंटू एक लिनक्स ऑपरेटिंग सिस्टम हैl
कुछ प्रमुख ऑपरेटिंग सिस्टम निम्न है-
👉🏻 माइक्रोसॉफ्ट का डाँस (MS DOS)
👉🏻 Apple का Mac OS
👉🏻 माइक्रोसॉफ्ट का विण्डोज Windos 95, 98, 2000, एमई, एक्स पी (XP), Windows Vista, Windows 7, Windows 10.
👉🏻 Unix, Linux,
कंप्यूटर के किस भाग को उसका मस्तिष्क कहा जाता है?
(A) रोम (ROM)
(B) हार्ड डिस्क
(C) सीपीयू (CPU)
(D) मॉनिटर
Explanation :
कंप्यूटर के सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट (CPU) को कंप्यूटर का मस्तिष्क कहा जाता है.
कंप्यूटर और इंटरनेट के डोमेन में, यूआरएल (URL) का पूर्ण रूप क्या है?
(A) यूनिक रिसोर्स लोकेशन (Unique Resource Location)
(B) यूनिक रिवोकड लोकेशन (Unique Revoked Location)
(C) यूनिफॉर्म रिसोर्स लोकेटर (Uniform Resource Locator)
(D) यूनिवर्सल रिसोर्स लोकेटर (Universal Resource Locator)
Explanation :
👉🏻 URL का पूर्ण रूप Uniform Resource Locator (यूनिफॉर्म रिसोर्स लोकेटर) है।
सबरीमाला मंदिर कहाँ पर स्थित है?
(A) केरल
(B) ओडिशा
(C) महाराष्ट्र
(D) आंध्र प्रदेश
Explanation :
👉🏻 सबरीमाला मंदिर केरल में स्थित है।
👉🏻 यह मंदिर भगवान अयप्पा को समर्पित है।
👉🏻 इस मंदिर में महिलाओं के प्रवेश पर प्रतिबंध लगा हुआ था, जिसे सुप्रीम कोर्ट द्वारा हटा दिया गया।
👉🏻 सूर्य मंदिर, ओडिशा में स्थित है। इस मंदिर को यूनेस्को द्वारा भारत के विश्व विरासत स्थल के सूची में 1984 में शामिल किया गया।
👉🏻 दिलवाड़ा का जैन - मंदिर माउण्ट आबू पर्वत
👉🏻 विष्णुपद मंदिर - गया (बिहार)
👉🏻 अंकोरवाट मंदिर - कंबोडिया
निम्नलिखित में से कौन-सा स्मारक दिल्ली में स्थित नहीं है?
(A) अलाई दरवाजा
(B) बुलन्द दरवाजा
(C) इंडिया गेट
(D) हुमायूँ का मकबरा
Explanation :
👉🏻 बुलन्द दरवाजा, दिल्ली में स्थित नहीं है।
👉🏻 बुलन्द दरवाजा, फतेहपुर सीकरी उत्तर प्रदेश में स्थित है।
👉🏻 अलाई दरवाजा, इंडिया गेट, हुमायूँ का मकबरा, हौज खास, लाल किला, सफदरजंग का मकबरा और जामा मस्जिद दिल्ली में स्थित है।
👉🏻बुलन्द दरवाजा का निर्माण अकबर ने गुजरात विजय के उपलक्ष्य में करवाया था।
👉🏻 अकबर का मकबरा सिकन्दरा (उत्तर प्रदेश) में स्थित है।
👉🏻 बीबी का मकबरा औरंगाबाद (महाराष्ट्र) में स्थित है।
वर्ष 2019 के लिए 55वें ज्ञानपीठ पुरस्कार से किसे सम्मानित किया गया था?
(A) कृष्णा सोबती
( B) ए० अच्युतन नंबूदिरी
(C) चित्रा मुद्गल
(D) शोभा राव
Explanation :
👉🏻 नंबूदिरी को सम्मानित किया गया था।
👉🏻 ज्ञानपीठ पुरस्कार, साहित्य के लिए दिया जाने वाला सर्वोच्च पुरस्कार है।
👉🏻इस पुरस्कार की शुरूआत 1965 में हुई।
👉🏻 वर्ष 2018 में 54वाँ ज्ञानपीठ पुरस्कार से अंग्रेजी लेखर अमिताभ घोष को सम्मानित किया गया था।
👉🏻 वर्ष 2018 में यह पुरस्कार अंग्रेजी साहित्य के लिए पहली बार दिया गया।
👉🏻 8वीं अनुसूची में शामिल भाषाओं के अलावा अंग्रेजी में भी या पुरस्कार दिया जाता है।
👉🏻प्रसिद्ध उर्दू कवि गुलज़ार और संस्कृत विद्वान जगद्गुरु रामभद्राचार्य को 58वें ज्ञानपीठ पुरस्कार 2024 के लिए नामित किया गया है।
विश्व पर्यावरण दिवस, 2020 के लिए संयुक्त राष्ट्र द्वारा घोषित थीम का नाम क्या था।
(A) जैव-विविधता (Biodiversity)
(B) प्लास्टिक प्रदूषण को मात (Beat Plastic Pollution)
(C) लोगों को प्रकृति से जोड़ना (Connecting People to Nature)
(D) जल प्रदूषण (Water pollution)
Explanation :
👉🏻 साल 2020 में विश्व पर्यावरण दिवस के लिए संयुक्त राष्ट्र ने घोषित थीम थी - 'जैव विविधता’
👉🏻 विश्व पर्यावरण दिवस हर साल 5 जून को मनाया जाता है
👉🏻 साल 2024 में विश्व पर्यावरण दिवस की थीम है - 'भूमि पुनरुद्धार, मरुस्थलीकरण और सूखे से निपटने की क्षमता'.
महात्मा गांधी ने साबरमती से लेकर दांडी तक प्रसिद्ध 'नमक मार्च' शुरू किया था। दांडी गुजरात के किस जिले में है?
(A) पोरबंदर
(B) नवसारी
(C) सूरत
(D) कच्छ
Explanation :
👉🏻 महात्मा गांधी ने साबरमती से दांडी तक नमक मार्च गुजरात के नवसारी ज़िले में स्थित दांडी गांव तक चलाया था:
👉🏻 यह आंदोलन 12 मार्च, 1930 को अहमदाबाद के पास साबरमती आश्रम से शुरू हुआ था.
👉🏻 यह आंदोलन 5 अप्रैल, 1930 तक चला था.
👉🏻 इस आंदोलन में महात्मा गांधी ने अपने 79 साथियों के साथ 386 कोलीमीटर यानी 240 मील की यात्रा की थी.
👉🏻 यह आंदोलन अहिंसक सविनय अवज्ञा का एक हिस्सा था.
"स्वराज मेरा जन्मसिद्ध अधिकार है, और मैं इसे लेकर रहूँगा" यह किसने कहा था?
(A) गोपाल कृष्ण गोखले
(B) भगत सिंह
(C) बाल गंगाधर तिलक
(D) चन्द्रशेखर आजाद
Explanation :
👉🏻 बाल गंगाधर तिलक ने नारा लगाया, "स्वराज मेरा जन्मसिद्ध अधिकार है और मैं इसे लेकर रहूँगा।
👉🏻 इनकलाब जिन्दाबाद :-भगत सिंह
👉🏻 दिल्ली चलो :- सुभाषचंद्र बोस
👉🏻 तुम मुझे खून दो मै तुम्हे आजादि दूँगा :- सुभाषचंद्र बोस
👉🏻 करो या मरो:- महात्मा गांधी
👉🏻वापस वेदों की ओर - स्वामी दयानंद सरस्वती
1 अप्रैल, 2019 से किन दो बैंकों को बैंक ऑफ बड़ौदा में विलय कर दिया गया?
(A) यूनियन बैंक ऑफ इंडिया और आंध्र बैंक
(B) सिंडिकेट बैंक और यूको बैंक
(C) विजया बैंक और देना बैंक
(D) इलाहाबाद बैंक और कैनरा बैंक .
Explanation :
👉🏻 विजया बैंक और देना बैंक का बैंक ऑफ बड़ौदा में विलय हो गया
निम्नलिखित में से कौन सहजीवी संबंध को दर्शाता है?
(A) काई
(B) युलोंथ्रीक्स
(C) जल तिपतिया
(D) फ्यूनेरिया
Explanation :
👉🏻 काई (Lichen) सहजीवी संबंध को दर्शाता है।
👉🏻 यह कवक तथा शैवाल के साथ सहजीवी संबंध प्रदर्शित करता है।
👉🏻इसके द्वारा वायु प्रदूषण का पता चलता है।
👉🏻 कवक का अध्ययन मायकोलॉजी कहलाता है।
👉🏻 शैवाल का अध्ययन फायकोलॉजी कहलाता है।
👉🏻 शैवाल स्वपोषी होता है।
👉🏻 कवक परजीवी एवं अपघटक दोनों होते हैं।
भारत में केंद्रीय आलू अनुसंधान संस्थान (CPRI) कहाँ स्थित है?
(A) शिमला
(B) दिल्ली
(C) लखनऊ
(D) रांची
Explanation :
👉🏻 भारत में केन्द्रीय आलू अनुसंधान संस्थान शिमला में स्थित है।
👉🏻 (i) केन्द्रीय औषधि अनुसंधान - लखनऊ
👉🏻 (ii) केन्द्रीय चमड़ा अनुसंधान संस्थान - चेन्नई
👉🏻 (iii) भारतीय सर्वेक्षण संस्थान - देहरादून
👉🏻 (iv) भारतीय मौसम वेधशाला - पुणे
निम्नलिखित में से कौन-सा देश बिम्सटेक (BIMSTEC) का सदस्य नहीं है?
(A) भारत
(B) नेपाल
(C) भूटान
(D) मालदीव
Explanation :
👉🏻 मालदीव बिम्सटेक (BIMSTEC) का सदस्य नहीं है।
👉🏻 बिम्सटेक के सदस्य देश निम्न है- भारत, थाइलैंड, म्यांमार, नेपाल, बांग्लादेश, श्रीलंका और भूटान ।
👉🏻 BIMSTEC का पूर्ण रूप है- Bay of Bengal Initiative for Multi-sectoral Technical and Economic Cooperation.
👉🏻 यह एक क्षेत्रीय बहुपक्षीय संगठन है तथा बंगाल की खाड़ी के तटवर्ती और समीपवर्ती क्षेत्रों में स्थित इसके सदस्य हैं।
प्रार्थना समाज के संस्थापक कौन थे?
(A) स्वामी विवेकानंद
(B) आत्माराम पाण्डुरंग
(C) स्वामी दयानंद सरस्वती
(D) राजा राम मोहन राय
Explanation :
👉🏻 प्रार्थना समाज के संस्थापक आत्माराम पांडुरंग थे।
👉🏻 आर्य समाज के संस्थापक -स्वामी दयानन्द सरस्वती
👉🏻 आत्मीय सभा के संस्थापक - राजा राममोहन राय
👉🏻 ब्रह्म समाज के संस्थापक - राजा राममोहन राय
👉🏻 रामकृष्ण मिशन के संस्थापक - स्वामी विवेकानन्द
👉🏻 सत्यशोधक समाज के संस्थापक - ज्योतिबा फुले
👉🏻 हिन्दू महासभा के संस्थापक - मदन मोहन मालवीय
इनमें से दक्षिण अमेरिका के कौन-से दो देश स्थलब्द्ध हैं?
(A) पराग्वे और बोलीविया
(B) चिली और इक्वाडोर
(C) गुयाना और सूरीनाम
(D) ब्राजील और वेनेजुएला
Explanation :
👉🏻 पैराग्वे और बोलीविया दक्षिण अमेरिका के दो स्थलरूद्ध देश है
निम्नलिखित में से कौन-सा रोग विषाणु से होता है?
(A) टाइफॉइड
(B) तपेदिक
(C) हैजा
(D) चिकन पॉक्स
Explanation :
👉🏻 चिकन पॉक्स (विकल्प से) वायरस से होने वाला रोग है।
👉🏻 यह वेरीसेला जोस्टर वायरस के द्वारा होता है।
👉🏻 टाइफॉइड, साल्मोनेला टाइफी नामक जीवाणु से होने वाला रोग है।
👉🏻 ट्युबरकुलोसिस (TB) को तपेदिक भी कहा जाता है।
👉🏻 ट्युबरकुलोसिस, माइकोबैक्टीरियम ट्युबरकुलोसिस नामक जीवाणु से होने वाला रोग है। यह फेफड़े को प्रभावित करता है।
👉🏻 कोलेरा विब्रियो कॉलेरी नामक जीवाणु से होने वाला रोग है।
किस भारतीय राज्य की मुख्य भूमि की तटरेखा सबसे लंबी है।
(A) केरल
(B) महाराष्ट्र
(C) ओडिशा
(D) गुजरात
Explanation :
👉🏻 भारत में गुजरात की सबसे लम्बी तट रेखा है।
👉🏻 सबसे छोटी तट रेखा वाला राज्य गोवा है।
👉🏻 प्रायद्वीपीय भारत में सबसे लंबी तट रेखा वाला राज्य आंध्र प्रदेश है।
👉🏻 भारत के 9 राज्य तट रेखा से लगे हैं- गुजरात, महाराष्ट्र, गोवा, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, तमिलनाडु, ओडिशा, केरल एवं पश्चिम बंगाल।
👉🏻 भारत की कुल स्थल सीमा की लम्बाई 15106.7 किमी है।
👉🏻 जबकी भारत की मुख्य भूमि की तटीय लम्बाई 6100 किमी० और द्वीपों को शामिल करके कुल तटीय भाग की लम्बाई 7516.6 किमी है।
भारत की संसद द्वारा पर्यावरण (संरक्षण) अधिनियम किस वर्ष में पारित किया गया था?
(A) 1998
(B) 1990
(C) 1991
(D) 1986
Explanation :
👉🏻 भारत की संसद द्वारा पर्यावरण (संरक्षण) अधिनियम, 1986 में पारित किया गया था।
👉🏻 वन्यजीव संरक्षण अधिनियम, 1972 में पारित किया गया था।
👉🏻 वन संरक्षण अधिनियम, 1980 में पारित किया गया था।
निम्नलिखित में से किस माध्यम में से ध्वनि नहीं जा सकती है?
(A) इस्पात
(B) निर्वात
(C) वायु
(D) दूध
Explanation :
👉🏻 ध्वनि निर्वात में गमन नहीं कर सकता है।
👉🏻 ध्वनि एक अनुदैर्ध्य तरंग है।
👉🏻 अनुदैर्ध्य तरंग के गमन के लिए माध्यम की आवश्यकता होती हैं।
👉🏻 ठोस पदार्थों में ध्वनि तेजी से यात्रा करती है।
निम्नलिखित में से कौन-सा दर्रा श्रीनगर और लेह को जोड़ता है?
(A) जोजिला
(B) बारालाचा
(C) नाथूला
(D) जैलेप्ला
Explanation :
👉🏻 जोजिला दर्श श्रीनगर और लेह को जोड़ती है।
👉🏻 राष्ट्रीय राजमार्ग-1A-लेह को जोजिला दर्रा होते हुए कश्मीर घाटी से जोड़ती है।
👉🏻 नाथूला दर्रा सिक्किम और दक्षिण तिब्बत में चुम्बी घाटी को जोडती हैं l
👉🏻 बारालाचा दर्रा हिमाचल प्रदेश के लाहौल क्षेत्र को लद्दाख के लेह से जोड़ती है।
👉🏻 बुर्जिल दर्श श्रीनगर से गिलगित को जोड़ती है।
👉🏻 तुजू दर्रा भारत और म्यांमार को जोड़ती है।
👉🏻 शिपकौला दर्रा शिमला से तिब्बत को जोड़ती है।
सेरीकल्वर (Sericulture)' शब्द निम्नलिखित में से किससे संबंधित है?
(A) मछली पालन
(B) रेशम की खेती
(C) पक्षी पालन
(D) मधुमक्खी पालन
Explanation :
👉🏻 सेरीकल्चर शब्द रेशम की खेती से संबंधित है?
👉🏻 पेडोलॉजी में मृदा का निर्माण तथा मृदा के प्रकार का अध्ययन होता है।
👉🏻 एपीकल्चा- मधुमक्खी पालन
👉🏻 पीसीकल्चर-मछली पालन
👉🏻 विटीकल्बर-अंगूर की खेती।
👉🏻 वर्मीकल्बर-केंचुआ पालन
खेलो इंडिया यूथ गेम्स, 2020 किस शहर में आयोजित किए गए थे?
(A) कोलकाता
(B) चेन्नई
(C) बैंगलोर
(D) गुवाहाटी
Explanation :
👉🏻 खेलो इंडिया यूथ 2020, गुवाहाटी में आयोजित किया गया था।
👉🏻 खेलो इंडिया यूथ गेम्स एक वार्षिक आयोजन है.
👉🏻 इसका पहला संस्करण साल 2018 में दिल्ली में आयोजित किया गया था.
👉🏻 खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2024 (छठा संस्करण) का आयोजन तमिलनाडु में किया गया था:
इसकी मेज़बानी तमिलनाडु के चार शहरों चेन्नई, मदुरै, त्रिची, और कोयंबटूर ने की थी.
👉🏻 इस आयोजन में पहली बार स्क्वैश को शामिल किया गया था.
👉🏻 इस आयोजन में सिलंबम नामक स्वदेशी मार्शल आर्ट कला को भी प्रदर्शन खेल के रूप में शामिल किया गया था.
👉🏻 इस आयोजन का शुभंकर वीरा मंगई था.
👉🏻 इस आयोजन में महाराष्ट्र ने कुल 158 पदकों के साथ चौथी बार शीर्ष स्थान हासिल किया था.
तमिलनाडु ने कुल 98 पदकों के साथ दूसरे स्थान हासिल किया था.
महारत्न केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्रक उपक्रमों की सूची में निम्नलिखित में से कौन-सी कम्पनी शामिल है?
(A) भारत पर्यटन विकास निगम
(B) सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड
(C) कोचीन शिपयार्ड
(D) कोल इंडिया लिमिटेड
Explanation :
👉🏻 महारत्न केन्द्रीय सार्वजनिक क्षेत्रक उपक्रमों की सूची में कोल इंडिया लिमिटेड शामिल है
👉🏻 2024 तक, भारत में 13 महारत्न कंपनियां हैं.
1. भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (BHEL)
2. भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (BPCL)
3. कोयला इंडिया लिमिटेड (CIL)
4. GAIL इंडिया लिमिटेड (GAIL)
5. हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (HPCL)
6. इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (IOCL)
7. राष्ट्रीय ताप विद्युत निगम (NTPC)
8. तेल और प्राकृतिक गैस निगम लिमिटेड (ONGC)
9. पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (PGCIL)
10. इस्पात प्राधिकरण ऑफ इंडिया लिमिटेड (SAIL)
11. ऑयल इंडिया लिमिटेड (OIL)
12. पावर फाइनेंस कॉर्पोरेशन (PFC)
13. ग्रामीण विद्युतीकरण निगम लिमिटेड (आरईसी)
भारत के किन दो शहरों के चीच पहली सेमी हाई-स्पीड ट्रेन 'वंदे भारत एक्सप्रेस' चलती है?
(A) अहमदावाद और मुंबई सेंट्रल
(B) हजरत निजामुद्दीन और झाँसी जंक्शन
(C) पुरी और हावड़ा जंक्शन
(D) नई दिल्ली और वाराणसी जंक्शन
Explanation :
👉🏻 नई दिल्ली और वाराणसी जंक्शन के बीच पहली सेमी हाई-स्पीड ट्रेन 'वंदे भारत एक्सप्रेस' चलती है।
👉🏻 ट्रेन-18 नाम से भी मशहूर भारत की पहली सेमी हाई स्पीड ट्रेन 6' को 'बंदे भारत एक्सप्रेस' कहा जाता हैl
निम्नलिखित में कौन भारत के सबसे युवा राष्ट्रपति थे?
(A) श्री नीलम संजीव रेड्डी
(B) डॉ. एस. राधाकृष्णन
(C) डॉ. राजेंद्र प्रसाद
(D) डॉ. जाकिर हुसैन
Explanation :
👉🏻 श्री नीलम संजीव रेड्डी भारत के सबसे युवा राष्ट्रपति थे।
👉🏻 राष्ट्रपति देश के संवैधानिक प्रधान होते हैं।
👉🏻 राष्ट्रपति पद का प्रावधान अनुच्छेद-52 में वर्णित है।
👉🏻 भारत की प्रथम महिला राष्ट्रपति प्रतिभा देवी सिंह पाटिल थी।
👉🏻 डॉ० राजेन्द्र प्रसाद भारत के प्रथम राष्ट्रपति थे। 👉🏻मोरारजी देसाई सबसे अधिक उम्र में एवं राजीव गाँधी सबसे कम उम्र में प्रधानमंत्री बने थे।
👉🏻 डॉ एस राधाकृष्णन भारत के प्रथम उपराष्ट्रपति थे।
इंटरनेशनल कोर्ट ऑफ जस्टिस का हेड क्वार्टर कहाँ स्थित है?
(A) पेरिस
(B) वॉशिंगटन डी.सी
(C) न्यूयॉर्क
(D) द हेग
Explanation :
👉🏻 इंटरनेशनल कोर्ट ऑफ जस्टिस का हेडक्वार्टर द हेग (नीदरलैंड) में स्थित है।
👉🏻 अंतर्राष्ट्रीय न्यायालय की स्थापना, हेग में 1945 ई को की गई थी। इसमें न्यायाधीशों की संख्या 15 होती है। इसकी नियुक्ति 9 वर्षों के लिए होती है।
👉🏻 न्यायालय की सरकारी भाषाएँ फ्रेंच तथा अंग्रेजी है।
👉🏻 यूनेस्को का मुख्यालय पेरिस (फ्रांस) में स्थित है।
👉🏻 विश्व बैंक एवं अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष का मुख्यालय वाशिंगटन डी-सी में स्थित है।
👉🏻 'यूनिसेफ का मुख्यालय न्यूयॉर्क में स्थित है।
👉🏻 विश्व व्यापार संगठन (WTO) का मुख्यालय जेनेवा में स्थित है।
गोबी मरुस्थल निम्नलिखित में से किस महाद्वीप में स्थित है?
(A) यूरोप
(B) उत्तरी अमेरिका
(C) अफ्रीका
(D) एशिया
Explanation :
👉🏻 गोबी मरुस्थल एशिया महाद्वीप में स्थित है।
👉🏻 इसका विस्तार मंगोलिया और चीन में है। कालाहारी मरुस्थल बोत्सवाना (मध्य अफ्रीका) में स्थित है।
👉🏻 तकला माकन मरुस्थल सीक्यांग (चीन) में स्थित है।
👉🏻 अटाकामा मरुस्थल उत्तरी चिली (दक्षिणी अमेरिका) में स्थित है।
👉🏻 सहारा मरुस्थल उत्तरी अफ्रीका में स्थित है। यह विश्व का सबसे विशाल मरुस्थल है।
चित्रकला को पट्टचित्र शैली निम्नलिखित में से किस राज्य की सबसे पुरानी और लोकप्रिय कला है?
(A) ओडिशा
(B) राजस्थान
(C) बिहार
(D) आंध्र प्रदेश
Explanation :
👉🏻 पट्टचित्र चित्रकला शैली ओडिशा की सबसे पुरानी और लोकप्रिय कला रूपों में से एक है।
राजतरंगिणी' (Rajatarangini) के लेखक कौन हैं?
(A) कालिदास
(B) चंदबरदाई
(C) जयदेव
(D) कल्हण
Explanation :
👉🏻 'राजतरंगिणी के लेखक कल्हण हैं
👉🏻 कुमारसंभवम्, रगुवंराम, अभिज्ञान शाकुन्तलम्, मेघदूत आदि के लेखक कालीदास हैं।
👉🏻 गीतगोविन्द के लेखक जयदेव हैं।
👉🏻 पृथ्वीराज रास्रो के लेखक चंदबरदाई हैं।
👉🏻 मृच्छकटिकम के लेखक शुद्रक हैं।
👉🏻 बुद्धचरितम् के लेखक अश्वघोष हैं।
पानीपत का दूसरा युद्ध अकबर और हेमू के बीच किस वर्ष में हुआ था?
(A) 1526
(B) 1536
(C) 1576
(D) 1556
Explanation :
👉🏻 पानीपत का दूसरा युद्ध अकबर और हेमू के बीच 1556 ई में हुआ था।
👉🏻 पानीपत का प्रथम युद्ध बाबर और इब्राहिम लोदी के बीच 21 अप्रैल, 1526 ई. को हुआ था।
👉🏻 पानीपत का तृतीय युद्ध 14 जनवरी, 1761 ई को मराठा एवं अहमदशाह अब्दाली की सेना के बीच हुई थीl
👉🏻 हल्दी घाटी का युद्ध 18 जून, 1576 ई को मेवाड़ के शासक महाराणा प्रताप एवं अकबर के बीच हुई थी।
निम्नलिखित में से कौन-सा देश संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद का स्थायी सदस्य नहीं है?
(A) चीन
(B) यूनाइटेड किंगडम
(C) फ्रांस
(D) जापान
Explanation :
👉🏻 जापान संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद् का स्थायी सदस्य नहीं है।
👉🏻 सुरक्षा परिषद् संयुक्त राष्ट्र का मुख्य अंग है।
👉🏻 सुरक्षा परिषद् में कुल 15 सदस्य होते हैं, जिनमें 5 स्थायी सदस्य और 10 अस्थायी सदस्य है।
👉🏻 5 स्थायी सदस्य है - अमेरिका, रूस, ब्रिटेन, फ्रांस और चौन।
👉🏻 अस्थायी सदस्यों का निर्वाचन महासभा अपने दो-तिहाई बहुमत से दो वर्षों के लिए करती है।
👉🏻 संयुक्त राष्ट्र की स्थापना 24 अक्टूबर, 1945 ई को हुई थी।
लोकसभा के सदस्यों की अधिकतम संख्या कितनी है?
(A) 543
(B) 547
(C) 552
(D) 549
Explanation :
👉🏻 लोकसभा के सदस्यों की अधिकतम संख्या 552 होती है।
👉🏻 लोकसभा में अधिकतम 530 सदस्य राज्यों को निर्वाचन क्षेत्रों से व अधिकतम 20 सदस्य संघीय क्षेत्रों से निर्वाचित किये सकते हैं।
👉🏻 वर्तमान में लोकसभा की सदस्य संख्या 545 है।
👉🏻 लोकसभा, संसद का निम्न सदन है।
👉🏻 राज्यसभा, संसद का उच्च सदन है।
किस सिख गुरु ने खालसा पंथ की स्थापना की थी l
(A) श्री गुरु नानक देव जी
(B) श्री गुरु तेग बहादुर जी
(C) श्री गुरु हर गोविंद जी
(D) श्री गुरु गोविन्द सिंह जी
Explanation :
👉🏻 खालसा परंपरा की शुरुआत 1699 में सिख धर्म के दसवें गुरु , गुरु गोबिंद सिंह ने की थी।
👉🏻 गुरु गोबिंद सिंह, सिखों के नौवें गुरु गुरु जेग बहादुर के बेटे थे.
👉🏻 सिख धर्म में खालसा की स्थापना का जश्न वैसाखी के त्योहार पर मनाया जाता है.
👉🏻 गुरुमुखी लिपि का आरंभ गुरु अंगद देव ने किया।
सुकन्या समृद्धि योजना क्या है?
(A) लड़कियों में आत्मरक्षा कौशल विकसित करने की योजना।
(B) 10वीं कक्षा में पढ़ने वाली लड़कियों के लिए साइकिल प्रदान करने की योजना।
(C) बालिकाओं के लिए एक लघु जमा योजना।
(D) महिलाओं को रोजगार देने वाले कौशल प्रदान करने की योजना।
Explanation :
👉🏻 सुकन्या समृद्धि योजना बालिकाओं के लिए एक लघु जमा योजना है। यह भारत की एक छोटी बचत योजना है, जिसकी शुरुआत 'बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ' अभियान के तहत की गई।
👉🏻 इस योजना की शुरुआत वर्ष 2015 में की गई थी।
उस विकल्प का चयन करें, जिसका तीसरे पद के साथ वही संबंध है, जो दूसरे पद का पहले पद से है।
Paediatrics: children:: neurology:?
(A) veins
(B) eyes
(C) brain
(D) heart