MODEL SET
-3
SCIENCE CLASS 10 (बिहार बोर्ड)
-
निम्नलिखित में से कौन नेत्र का रंगीन भाग होता है?
(A) कॉर्निया
(B) रेटिना
(C) परितारिका
(D) पुतली
उत्तर:- C2. वायुमंडल में प्रकाश के किस वर्ण का प्रकीर्णन अधिक होता है?
(A) लाल
(B) नीला
(C) पीला
(D) नारंगी
उत्तर:- B3. प्रकाश की किस घटना के कारण सूर्य हमें वास्तविक सूर्योदय से लगभग 2 मिनट पूर्व दिखाई देने लगता है?
(A) परावर्तन
(B) वायुमंडलीय अपवर्तन
(C) प्रकीर्णन
(D) वायुमंडलीय अपवर्तन एवं प्रकीर्णन दोनों
उत्तर:- B4. आधुनिक आवर्त नियम के अनुसार तत्वों के गुणधर्म निम्नलिखित में किसके आवर्त फलन होते है?
(A) परमाणु द्रव्यमानों के
(B) परमाणु संख्याओं के
(C) परमाणु आकार के
(D) घनत्व के
उत्तर:- B5. आधुनिक आवर्त सारणी की क्षैतिज कतारे निम्नलिखित में क्या कहलाती है?
(A) आवर्त
(B) समूह
(C) कोश
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर:- A6. लोहे के फ्राइंग पैन को जग से बचाने के लिए निम्न में से कौन-सी विधि उपयुक्त है
(A) ग्रीज लगाकर
(B) पेट लगाकर
(C) जिंक की परत चढ़ाकर
(D) इनमें से सभी
उत्तर:- C7. निम्नलिखित में से किस धातु को चाकू से आसानी से काटा जा सकता है?
(A) AI
(B) Na
(C) Mg
(D) Cu
उत्तर:- B8. निम्नलिखित में से कौन गैस चूने के पानी को दुधिया कर देता है?
(A) Cl2
(B) SO2
(C) CO2
(D) O2
उत्तर:- B AND C9. टारटैरिक अम्ल निम्नलिखित में से किसमें पाया जाता है
(A) टमाटर
(B) संतरा
(C) सिरका
(D) इमली
उत्तर:- D10. जिप्सम का रासायनिक सूत्र है
(A) CaSO4.
(B) CaSO4. 2H2O
(C) CuSO4. 10H2O
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर:- B11. जिंक तथा सल्फ्यूरिक अम्ल के बीच अभिक्रिया से निम्नलिखित में से कौन-सी गैस निकलती है?
(A) O2
(B) CO2
(C) H2
(D) N2
उत्तर:- C12. आयोडीन की कमी से कौन-सा रोग होता है?
(A) घेंघा
(B) मधुमेह
(C) स्कर्वी
(D) एड्स
उत्तर:- A13. निम्न में कौन पिट्युटरी ग्रंथि से निकलने वाला हार्मोन है?
(A) वृद्धि हार्मोन
(B) थायरॉक्सीन
(C) इंसुलिन
(D) एण्ड्रोजन
उत्तर:- A14. अमीबा में अलैंगिक जनन किस विधि द्वारा होता है?
(A) मुकुलन
(B) विखंडन
(C) बीजाणुजनन
(D) इनमें से सभी
उत्तर:- B15. फूल का कौन-सा भाग फल में बदलता है?
(A) पुंकेशर
(B) स्त्रीकेशर
(C) अंडाशय
(D) बीजांड
उत्तर:- C16. स्टोमाटा के खुलने और बंद होने की क्रिया को कौन नियंत्रित करता है?
(A) द्वार कोशिकाएँ
(B) सहचर कोशिकाएँ
(C) चालनी कोशिकाएँ
(D) मूल रोम
उत्तर:- A17. निम्न में से कौन वृक्क की रचनात्मक एवं क्रियात्मक इकाई है?
(A) न्यूरॉन
(B) नेफ्रॉन
(C) ग्लोमेरुलस
(D) निलय
उत्तर:- B18. मानव का प्रमुख उत्सर्जी अंग निम्नांकित में कौन है?
(A) वृक्क
(B) रक्त
(C) स्वेद ग्रंथि
(D) अग्न्याशय
उत्तर:- A19. ऐंड्रोजेन क्या है?
(A) नर लिंग हार्मोन
(B) मादा लिंग हार्मोन
(C) पाचक रस
(D) इनमें से सभी
उत्तर:- A20. जब किसी अभिक्रिया के समय किसी पदार्थ में ऑक्सीजन की वृद्धि होती है, तो निम्नलिखित में से क्या कहा जाता है?
(A) उपचयन
(B) अपचयन
(C) संक्षारण
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर:- A21. अम्ल का pH मान होता है
(A) 7 से कम
(B) 7 से अधिक
(C) 7
(D) 14
उत्तर:- A22. घोने का सोडा का आण्विक सूत्र है -
(A) Na2CO3
(B) Na2CO3.2H20
(C) Na2CO3.10H2O
(D) Na2CO3.5H2O
उत्तर:- C23. मधुमक्खी का डंक एक अम्ल छोड़ता है, जिसके कारण दर्द एवं जलन का अनुभव होता है। यह अम्ल है
(A) मेथेनॉइक अम्ल
(B) इथेनॉइक अम्ल
(C) सिट्रिक अम्ल
(D) ऑक्जेलिक अम्ल
उत्तर:- A24. अमीबा अपना भोजन कैसे पकड़ता है?
(A) स्पर्शक द्वारा
(B) जीभ द्वारा
(C) कूटपाद द्वारा
(D) मुँह द्वारा
उत्तर:- C25. कौन-सा एंजाइम वसा पर क्रिया करता है?
(A) पेप्सीन
(B) ट्रिप्सीन
(C) लाइपेज
(D) एमाइलेज
उत्तर:- A26. किस प्रकार के श्वसन से अधिक ऊर्जा मुक्त होती है?
(A) वायवीय
(B) अवायवीय
(C) (A) एवं (B) दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर:- A27. मछली का श्वसनांग है
(A) ट्रेकिया
(B) गिल्स
(C) त्वचा
(D) फेफड़ा
उत्तर:- B28. रासायनिक अभिक्रिया में भाग लेने वाले पदार्थ को कहा जाता है
(A) अभिकारक
(B) उत्पाद
(C) अभिकारक एवं उत्पाद दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर:- A29. टूथपेस्ट कैसा होता है?
(A) अम्लीय
(B) क्षारीय
(C) उदासीन
(D) इनमें से सभी
उत्तर:- B30. निम्नलिखित में कौन विद्युत का सुचालक है?
(A) सल्फर
(B) क्लोरीन
(C) ग्रेफाइट
(D) आयोडीन
उत्तर:- C31. निम्नलिखित में कौन कर्बोक्सिल समूह है?
(A) - CHO
(B) >CO
(C) — COOH
(D) –O-
उत्तर:- C32. आमीटर से निम्नलिखित में किसे मापा जाता है?
(A) धारा
(B) आवेश
(C) विभव
(D) विद्युत शक्ति
उत्तर:- A33. वह उपकरण जो विद्युत ऊर्जा को यांत्रिक ऊर्जा में बदलता है, होता है
(A) जेनरेटर
(B) विद्युत मोटर
(C) जेनरेटर और विद्युत मोटर दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं है
उत्तर:- B34. दर्पण का सूत्र
(A)
(C)
उत्तर:- A35. निकट दृष्टि दोष को निम्नलिखित में किस लेंस के द्वारा हटाया जाता है?
(A) उत्तल
(B) अवतल
(C) बाइफोकल
(D) बेलनाकार
उत्तर:- B36. पौधे में जनन अंग कहाँ पाये जाते हैं?
(A) तना में
(B) जड़ में
(C) पुष्प में
(D) फल में
उत्तर:- C37. मेंडल ने अपने आनुवंशिकी प्रयोग हेतु किस पौधे का उपयोग किया था?
(A) नीम
(B) गुलाब
(C) मटर
(D) गुलदाऊदी
उत्तर:- C38. पारिस्थितिकी तंत्र में ऊर्जा का प्रवाह किस दिशा में होता है?
(A) एकदिशीय
(B) द्विदिशीय
(C) बहुदिशीय
(D) किसी भी दिशा में नहीं
उत्तर:- A39. ओजोन परत पाया जाता है
(A) वायुमंडल के निचली सतह में
(B) वायुमंडल के ऊपरी सतह में
(C) वायुमंडल के मध्य सतह में
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर:- B40. पौधों में गैसों का आदान-प्रदान किसके द्वारा होता है?
(A) रन्ध्र
(B) जड़
(C) तना
(D) टहनी
उत्तर:- A41. निम्न में सबसे तेज हृदय धड़कन किसका होता है?
(A) ह्वेल
(B) चूहा
(C) हाथी
(D) आदमी
उत्तर:- B42. सजीव जीवधारियों द्वारा किस प्रकार की नाइट्रोजनी पदार्थ (कचरा) का उत्सर्जन होता है ?
(A) अमोनिया
(B) यूरिक अम्ल
(C) यूरिया
(D) इनमें से सभी
उत्तर:- D43. तंत्रिका तंत्र की रचनात्मक एवं क्रियात्मक इकाई को कहते हैं
(A) नेफ्रॉन
(B) न्यूरॉन
(C) सेरीब्रम
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर:- B44. निम्नलिखित में किस धातु से सोलर सेल बना होता है?
(A) जस्ता
(B) सोना
(C) प्लेटिनम
(D) सिलिकन
उत्तर:- D45. निम्नलिखित में कौन लवण है?
(A) HCI
(B) NaOH
(C) K2SO4
(D) NH4OH
उत्तर:- B46. निम्नलिखित में सबसे भारी धातु कौन है?
(A) लिथियम
(B) यूरेनियम
(C) सिजियम
(D) आयरन
उत्तर:- B47. इथेन के एक अणु में कितने सह-संयोजक बंधन हैं?
(A) 2
(B)
(C) 6
(D) 7
उत्तर:- D48. किसकी उपस्थिति के कारण पौधे का रंग हरा होता है?
(A) क्लोरोफिल
(B) लिउकोप्लास्ट
(C) फाइटोक्रोम
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर:- A49. पौधे में उत्सर्जी पदार्थ है-
(A) गोंद
(B) टैनिन
(C) रेजिन
(D) इनमे सभी
उत्तर:- A50. टिहरी बाँध का निर्माण किस प्रदेश में किया गया है?
(A) उत्तर प्रदेश
(B) उत्तराखंड
(C) राजस्थान
(D) मध्य प्रदेश
उत्तर:- B51. निम्नलिखित में किसके कारण अम्ल वर्षा होती है?
(A) CO2
(B) SO2
(C) CO
(D) Cl
उत्तर:- B52. स्विच लगाये जाते हैं-
(A) ठंडे तार में
(B) गर्म तार में
(C) भू-योजित तार में
(D) इनमें से सभी
उत्तर:- B53. निम्न में से कौन अनवीकरणीय ऊर्जा का स्रोत नहीं है?
(A) पेट्रोलियम
(B) कोयला
(C) बायोगैस
(D) प्राकृतिक गैस
उत्तर:- C54. मनुष्य में वृक्क निम्न में किससे संबंधित है?
(A) पोषण
(B) श्वसन
(C) परिवहन
(D) उत्सर्जन
उत्तर:- D55. हाइड्रा में क्या पाया जाता है?
(A) मस्तिष्क
(B) तंत्रिका
(C) मुख
(D) स्पर्शक
उत्तर:- D56. किसे रासायनिक दूत कहा जाता है?
(A) उद्दीपक
(B) पाचक रस
(C) हार्मोन
(D) आवेग
उत्तर:- C57. 'द ओरिजिन ऑफ स्पेशीज' नामक पुस्तक किसने लिखी है?
(A) डार्विन
(B) लैमार्क
(C) ओपेरिन
(D) वाईसमान
उत्तर:- A58. निम्नलिखित में किस माध्यम में प्रकाश की चाल सबसे अधिक होता है?
(A) काँच
(B) पानी
(C) लोहा
(D) निर्वात
उत्तर:- D59. विभवांतर का S.I. मात्रक होता है
(A) कूलम्ब
(B) वोल्ट
(C) एम्पीयर
(D) ओम
उत्तर:- B60. प्रकाश की किरणें गमन करती हैं
(A) सीधी रेखा में
(B) तिरछी रेखा में
(c) किसी भी दिश में नहीं
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर:- A61. निम्न में से कौन लेंस की क्षमता का मात्रक है?
(A) जूल
(B) वाँट
(C) डाईऑफ्टर
(D) अर्ग
उत्तर:- C62. किस रंग का विचलन न्यूनतम होता है ?
(A) लाल
(B) पिला
(C) नीला
(D) बैंगनी
उत्तर:- A63. बैटरी से किस प्रकार की धारा प्राप्त होती है?
(A) प्रत्यावर्ती धारा
(B) दिष्ट धारा
(C) (A) और (B) दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर:- B64. समीकरण 2H2 + 02 → 2H2O है, एक
(A) संयोजन अभिक्रिया
(B) वियोजन अभिक्रिया
(C) अवक्षेप अभिक्रिया
(D) उदासीनीकरण अभिक्रिया
उत्तर:- A65. ग्लूकोज का रासायनिक सूत्र निम्नलिखित में कौन है?
(A) C2H5OH
(B) C6HO6
(C) C6H12O6
(D) C6H6
उत्तर:- C66. सोडियम की परमाणु संख्या है
(A) 11
(B) 14
(C) 17
(D) 20
उत्तर:- A67. अमीबा में अधिकांश पोषण कैसा होता है?
(A) शाकाहारी
(B) अंतर्ग्रहण
(C) सर्वाहारी
(D) स्वपोषी
उत्तर:- B68. आवर्त सारणी के प्रथम वर्ग के सदस्य होते हैं
(A) अम्लीय धातु
(B) अक्रिय गैस
(C) क्षार धातु
(D) मिश्र धातु
उत्तर:- C69. निम्नलिखित में कौन प्राकृतिक संसाधन नहीं है?
(A) वायु
(B) जल
(C) मिट्टी
(D) जीवधारी
उत्तर:- D70. प्रकाश के परावर्तन के कितने नियम हैं?
(A) 1
(B) 2
(C) 3
(D) 4
उत्तर:- B71. तरंगदैर्ध्य को सामान्यतः व्यक्त किया जाता है
(A) केंडेला के रूप में
(B) जूल के रूप में
(C) एम्पियर के रूप में
(D) ऐंगस्ट्रम
उत्तर:- D72. सभी जीव-जंतुओं के लिए ऊर्जा का अंतिम स्रोत है
(A) ग्रह
(B) चंद्रमा
(C) सूर्य
(D) कोयला
उत्तर:- C73. तिलचट्टा में कितने जोड़े श्वास रंध्र पाये जाते हैं?
(A)2
(B) 8
(C) 10
(D) 6
उत्तर:- C74. प्रकाश संश्लेषण की क्रिया होती है
(A) कवकों में
(B) जंतुओं में
(C) हरे पौधों में
(D) परजीवियों में
उत्तर:- C75. फ्लोएम ऊतकों द्वारा कार्बोहाइड्रेट का परिवहन होता है,
(A) ग्लूकोज के रूप में
(B) फ्रक्टोज के रूप में
(C) लैक्टोज के रूप में
(D) सुक्रोज के रूप में
उत्तर:- D76. उत्तल दर्पण के सापने एक वस्तु को रखा गया है, इसकी प्रतिबिंब की प्रकृति कैसी होगी?
(A) काल्पनिक
(B) वास्तविक
(C) वास्तविक या काल्पनिक
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर:- A77. कौन-सा दर्पण आमतौर पर वाहनों में पीछे देखने के दर्पण के रूप में उपयोग किया जाता है?
(A) समतल दर्पण
(B) उत्तल दर्पण
(C) अवतल दर्पण
(D) अवतल लेंस
उत्तर:- B78. आवर्द्धन का S.I. मात्रक है
(A) मीटर
(B)
(C)
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर:- D79. किसी लेंस की क्षमता - 2D है, इसकी फोकस दूरी होगी
(A) 0.5 m
(B) 0.5cm
(C) -0.5 cm
(D) -0.5 m
उत्तर:- D80. अपवर्तनांक (µ) =
(A)
(B) sin i x sin r
(C)
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर:- A81. प्रतिरोध का सूत्र होता हैI =
(A) R=
(B) R=V x I
(C) R =
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर:- C82. किलोवाट घंटा (kWh) मात्रक है
(A) विद्युत धारा का
(B) समय का
(C) विद्युत ऊर्जा का
(D) विद्युत शक्ति का
उत्तर:- C83. विद्युत फ्यूज आधारित है
(A) धारा के ऊष्मीय प्रभाव
(B) धारा के चुंबकीय प्रभाव
(C) धारा के रासायनिक प्रभाव
(D) धारा के विद्युत चुंबकीय प्रभाव
उत्तर:- A84. विद्युत चुंबकीय प्रेरण की खोज किसने की थी?
(A) ऐम्पियर
(B) फ्लेमिंग
(C) फैराडे
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर:- C85. विद्युत धारा उत्पन्न करने वाली युक्ति को कहते हैं
(A) जनित्र
(B) मोटर
(C) गैल्वेनोमीटर
(D) रेफ्रिजरेटर
उत्तर:- A86. पवन विद्युत जनित्र में पवन की चाल कम-से-कम कितनी होनी चाहिए?
(A) 15 km/h
(B) 150km/h
(C) 1.5km/h
(D) 1500km/h
उत्तर:- A87. कौन-सी गैस ओजोन परत में छेद के लिए उत्तरदायी है?
(A) हाइड्रोजन(H2)
(B) नाइट्रोजन (N2)
(C) क्लोरोफ्लोरोकार्बन (CFC)
(D) मिथेन (CH4)
उत्तर:- C88. Fe(s) + CuSO4 (aq) → Cu(s) + FeSO4 (aq) उपर्युक्त रासायनिक अभिक्रिया है
(A) विस्थापन अभिक्रिया
(B) द्विविस्थापन अभिक्रिया
(C) संयोजन अभिक्रिया
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर:- A89. संगमरमर का रासायनिक सूत्र है -
(A) CaCO3
(B) MgCO3
(C) Ca(HCO3)2
(D) Mg(HCO3)2
उत्तर:- A90. क्रायोलाइट किस धातु का अयस्क है?
(A) ताँबा
(B) लोहा
(C) ऐल्युमिनियम
(D) मैग्नीशियम
उत्तर:- C91. खाद्य पदार्थ के डिब्बों पर जिंक की बजाए टिन का लेप होता है, क्योंकि
(A) टिन की अपेक्षा जिंक महँगा है
(B) टिन की अपेक्षा जिंक का गलनांक अधिक है
(C)टिन की अपेक्षा जिंक अधिक अभिक्रियाशीलहै
(D) टिन की अपेक्षा जिंक कम अभिक्रियाशील है
उत्तर:- C92. जंगरोधी स्टील क्या है?
(A) धातु
(B) अधातु
(C) मिश्रधातु
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर:- C93. कमरे के ताप पर द्रव अवस्था में रहनेवाली एकमात्र अधातु है
(A) क्लोरीन
(B) आयोडीन
(C) कार्बन
(D) ब्रोमीन
उत्तर:- D94. सबसे अधिक विद्युत ऋणात्मक तत्व है
(A) Cl2
(B) F
(C) O2
(D) I
उत्तर:- B95. कार्बन की संयोजकता होती है
(A) 4
(B) 3
(C) 2
(D) 1
उत्तर:- A
96. सामान्य ब्यूटेन का संरचना सूत्र है
उत्तर:- A
97. फॉर्मिक अम्ल का IUPAC नाम है
(A) मेथेनोइक अम्ल
(B) ऐथेनोइक अम्ल
(C) प्रोपेनोइक अम्ल
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर:- A98. आधुनिक आवर्त सारणी में कौन-सा आवर्त अभी तक अधूरा है?
(A) तीसरा आवर्त
(B) प्रथम आवर्त
(C) छठवाँ आवर्त
(D) सातवाँ आवर्त
उत्तर:- D99. आधुनिक आवर्त सारणी में तत्वों के वर्गीकरण का आधार है
(A) परमाणु संख्या
(B) परमाणु द्रव्यमान
(C) परमाणु आयतन
(D) परमाणु घनत्व
उत्तर:- A100. दो न्यूरॉनों के संपर्क बिंदु को क्या कहते हैं
(A) सिनेप्स
(B) लिगामेंट
(C) मेनिंजस
(D) एक्सॉन
उत्तर:- A